IND vs NZ: टीम इंडिया की हार पर बरसे शशि थरूर, कहा- टी 20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन सबने देखा, कोहली बताएं ऐसा क्यों हुआ
IND vs NZ: टी-20 में भारत के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी निराशा हुई है. कई फैंस तो लगातार मिल रही हार से भड़क गए हैं.
IND vs NZ: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने से सवालों के घेरे में आ गए हैं. कई फैंस ने तो टीम इंडिया के पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से हार जाने पर कैप्टन विराट कोहली, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई तीनों को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है. वहीं लगातार दो मैंच में मिली हार से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर भी लगातार निराश हैं. उन्होंने तो सोशल मीडिया पर विराट कोहली से सवाल तक पूछ डाला.
लगातार हो रही हार से निराश होकर शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, "हमने टीम इंडिया की हमेशा ही तारीफ की है, उनके समर्थन में तालियां बजायी है. इतना ही नहीं जो पुरस्कार के हकदार हैं, उन्हें पुरस्कार भी दिए हैं, लेकिन इस टी 20 विश्व कप में हमें उनके हारने का दुख नहीं है, बल्कि ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि हमने सामने वाली टीम को टक्कर भी नहीं दी और न ही जीतने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कैप्टन विराट कोहली को यह बताने की जरूरत नहीं कि मैच में क्या गलत हुआ, क्योंकि यह हम सबने देखा है. कोहली सिर्फ ये बताएं कि ऐसा क्यों हुआ?
We have adored them, applauded them, admired them & awarded them. We don't mind their losing but we do mind their not even putting up a fight. The captain needn't tell us what went wrong (we could see that for ourselves); he needs to tell us WHY!:https://t.co/G4xNxt9N4T
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 1, 2021
भारत के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी निराशा
टी-20 में भारत के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी निराशा है. कई फैंस तो लगातार मिल रही हार से भड़क गए हैं. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. फैंस ट्विटर पर आईपीएल को बैन करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए अलग-अलग तर्क भी दिए जा रहे हैं.
T20 मैचों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट IPL होता है
फैंस लिख रहे हैं कि भारत में T20 मैचों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट IPL होता है और इसके बाद भी हमारे खिलाड़ी T20 मुकाबलों में इस तरह हारें तो ऐसे टूर्नामेंट का क्या मतलब रह जाता है. फैंस यह भी आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं, यही कारण है कि भारत अब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है.
Is this the day we were waiting for?
— 𝐍𝐈𝐊𝐊𝐈 𝐆𝐔𝐏𝐓𝐀 (@NIKKIGU45473309) November 1, 2021
IPL players of India play for their self profit only? Not in interest if #Country? #Shame #BanIPL pic.twitter.com/l4wRyZru05
ये भी पढ़ें:
Gautam Gambhir: टीम इंडिया पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बताई कोहली एंड कंपनी की ये कमी
Sunil Gavaskar: रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजने पर भड़के सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात