IND vs NZ Semifinal: टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप से महज दो कदम दूर है और आज इसी कड़ी में भारत सेमी फाइनल मैच खेलने वाला है. टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओ का आलम यह है कि जम्मू में अपनी शादी वाले दिन दूल्हे ने अपनी शादी के मंत्रो से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन करवाया.


दरअसल, जम्मू के पुराने शहर में रहने वाले संदीप की आज शाम बारात जाने वाली है और उनके घर रिश्तरदारो और दोस्तो का तांता लगा है. आज सुबह से ही संदीप के घर शादी की पूजा थी लेकिन जैसे ही पंडित शादी की पूजा के लिए पहुंचे तो दूल्हे ने उनके सामने अजीब शर्त रख दी. दूल्हे संदीप ने पंडित से शादी की पूजा से पहले एक हवन करने को कहा और यह हवन टीम इंडिया की जीत के लिए था.



इतना ही नही संदीप ने सारे रिश्तेदारों और दोस्तो को टीम इंडिया के रंग में रंग दिया. संदीप ने बताया कि वो बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन है और वो चाहते है कि टीम इंडिया जीते. उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया जीतती है तो उनकी खुशी का मज़ा दोगुना हो जाएगा.



वहीं दूल्हे की भांजी काजल ने बताया कि वो अपने मामा की शादी पर खुश तो है लेकिन अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत कर लाती है तो इससे अच्छा कुछ नही हो सकता. वहीं, शादी करवाने आये पंडित भी यह हवन करवा कर खुश थे. उन्होंने कहा कि वो भी टीम इंडिया के प्रशंसक है और चाहते है कि टीम इंडिया जीते. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की जीत के लिए किसी शादी में हवन उन्होंने पहली बार किया है.


यह भी देखें