Jhansi News: झांसी बांध में मिले 3 लड़कियों के शवों की हुई पहचान, सदमे में परिवार, बताया क्या कहकर घर से निकली थीं तीनों
Three Dead Bodies Recovered from Dam: पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद क्या हुआ इसको लेकर जांच हो रही है. मृतक तीनों लड़कियों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में हैं.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी जिले (Jhansi) के मऊरानीपुर (Mauranipur) में कुरैचा बांध (Kuraicha Dam) के पानी में शनिवार (8 अक्टूबर) देर शाम 3 लड़कियों के शव पाए गए थे. इन शवों की अब शिनाख्त हो गई है. ये लड़कियां मऊरानीपुर की ही निवासी हैं और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन करने गईं थीं. वहां से लौटने के बाद इनके शव (Dead Bodies) बांध के पानी में उतराते मिले. पुलिस का कहना है कि बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद क्या हुआ इसको लेकर वह जांच कर रहे हैं. इधर, मृतक तीनों लड़कियों के परिजन इस घटना के बाद सदमे में हैं.
मृतक लड़कियों की पहचान उसके भाई आशीष पुरवार ने की है, जिनके नाम रीनू पुरवार (28) निवासी कटरा, मऊरानीपुर, झांसी और रितु पुरवार (30) निवासी कटरा, मऊरानीपुर, झांसी थे. तीसरी बॉडी रिंकी आर्य (26) पुत्री गोविंद दास निवासी अल्याई, मऊरानीपुर, झांसी थी.
जानिए परिजनों ने क्या बताया
परिजनों ने बताया कि ये लड़कियां 7 अक्टूबर को शाम करीब 3 बजे बागेश्वर धाम जाने का कहकर निकली थीं. रीनू और रीतू पहले भी कई बार बागेश्वर धाम जा चुकी थीं. रिंकी आर्य पहली बार इनके साथ गई थी. वह उनकी सहेली थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये डैम के पास कैसे पहुंचीं. पुलिस इस घटना को हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है.
सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने दी थी जानकारी
बता दें कि झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र (Mauranipur) में स्थित एक बांध (Dam) से शनिवार (8 अक्टूबर) की शाम तीन लड़कियों के शव बरामद (Dead Bodies) किए गए थे. बांध में लड़कियों के शव मिलने की सूचना पुलिस को मऊरानीपुर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने दी थी. झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया था कि इन तीनों शवों पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर और खुलासा होगा.
यह भी पढ़ेंः
Delhi Crime: भगवान को खुश करने के लिए 2 लोगों ने 6 साल के बच्चे की दी बलि, पुलिस ने किया गिरफ्तार