India Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले के प्राचीर से देश के 140 करोड़ देशवासियों को 'परिवार' कहकर संबोधित किया. उन्होंने अपने पिछले दो कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर राजनीतिक व्यंग बाण भी चलाए.


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सीट रही खाली


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बीजेपी सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, मगर कांग्रेस अध्यक्ष नहीं पहुंचे और पूरे समय उनकी सीट खाली पड़ी रही. इसी पर बीजेपी की ओर से प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया गया. बीजेपी को इसका जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दिया है.   


'हम यह क्यों स्वीकार करें'


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने X (ट्वीटर) प्लेटफार्म पर लिखा, ''विपक्ष से तो प्रोटोकॉल का पालन करके लाल किले के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपेक्षा की जाए और प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लाल किले की प्राचीर से विपक्ष को कोसें? हम यह क्यों स्वीकार करें?''   






एक दिन पहले भी बोला था हमला


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा इसके पूर्व सोमवार (14 अगस्त) को भी जयपुर में पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने वहां कहा था कि 'मौजूदा राजनीतिक लड़ाई ‘दानव और मानव’ के बीच चल रही है.' उन्होंने कहा था कि देश को एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए न कि प्रचार मंत्री.


ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा से लेकर अनुराग ठाकुर तक... पीएम मोदी के भाषण पर बोले बीजेपी नेता- गठबंधन का अहंकार तोड़ेगी जनता