Independence Day 2023: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने तमाम देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कालखंड में जो हम कदम उठाएंगे, आने वाले एक हजार साल का देश का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से एक मजबूत सरकार बनाने की भी अपील की.
नया विश्वास हुआ है पैदा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है. ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को परिवारजनों कहकर संबोधित किया.
देशवासियों ने बनाई मजबूत सरकार- पीएम
पीएम मोदी ने मजबूत सरकार बनाने की बात पर जोर देते हुए कहा, 2014 में मेरे देशवासियों ने 30 साल के अनुभव के बाद तय किया कि अगर देश को आगे ले जाना है तो एक स्थिर सरकार चाहिए, मजबूत सरकार चाहिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए. देशवासियों ने एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाई. तीन दशकों से जो अनिश्चितता का कालखंड था, जो राजनीतिक मजबूरियों से देश जकड़ा हुआ था, उससे मुक्ति दिलाई. आज देश के पास ऐसी सरकार है जो देश के विकास के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 और 2019 में आपने एक मजबूत सरकार बनाई तो मोदी में रिफॉर्म करने की ताकत आई.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद है जब हमारे देश पर आक्रमण हुआ, लेकिन तब पता तक नहीं था कि एक घटना भारत को हजार साल की गुलामी में फंसा देगी... हम गुलामी में जकड़ते गए, जो आया लूटता गया. पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला हुआ देश एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. मां भारती एक बार फिर जागृत हो चुकी है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज G20 होस्ट करने का भारत को अवसर मिला है. पिछले एक साल से देश के हर कोने में जिस प्रकार से G20 के अनेक आयोजन व कार्यक्रम हुए हैं, उसने देश के सामान्य मानवी के सामर्थ्य से दुनिया को परिचित करवा दिया है. भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है, जिस कारण भारत का आकर्षण बढ़ा है.
मणिपुर हिंसा का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी.