(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2024 तक 'परिवारजनों' पर जारी रहेगा पीएम मोदी का भरोसा! देशवासियों की जगह पहली बार इस्तेमाल किया नया शब्द
Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं.'
Independence Day 2023 Special: राजस्थानी बांधनी पगड़ी, सफेद कुर्ता, चूड़ीदार और वी नेक जैकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 'परिवारजनों' को संबोधित किया. लुक और भाषण के साथ सबका ध्यान इस पर भी था कि पीएम मोदी देशवासियों की जगह परिवारजन कहकर देश की जनता को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण में कई बार परिवारजन शब्द का उपयोग किया.
प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले के प्रधानमंत्री भी अब तक लाल किले से जनता को आम तौर पर 'मेरे प्रिय देशवासियों' कह कर संबोधित करते रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बार 'मेरे प्यारे परिवारजनों' और 'मेरे प्रिय परिवारजनों' कहा. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी देशसावियों को अलग-अलग शब्दों से संबोधित करते रहे हैं.
'परिवारजनों' पर जताया भरोसा
प्रधानमंत्री ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 'परिवारजनों' पर भरोसा जताते हुए कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है, उसका भी उद्घाटन करना जनता ने हमारे लिए रख छोड़ा है. अगले साल इसी लाल किले से झंडा फहराऊंगा.
बीचे-बीचे में 'देशवासियों' शब्द कहकर भी किया संबोधित
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, 'इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन... आज आजादी का पर्व मना रहे हैं. मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. मैं तिरंगे को साक्षी मानकर अपने देशवासियों को 10 साल का हिसाब दे रहा हूं. हमने सहकार से समृद्धि का रास्ता अपनाया है.' उन्होंने कई जगह परिवारजन के साथ ही देशवासियों शब्द का भी उपयोग किया.
भाईयों-बहनों, मित्रों, देशवासियों और अब परिवारजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न कार्यक्रमों , रैलियों और जनसभाओं को अलग-अलग शब्दों से संबोधित करते रहे हैं. जिस भी शब्द का वहा उपयोग करते हैं वही ट्रेंड बन जाता है. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी ने भाईयों-बहनों, मित्रों, देशवासियों जैसे शब्दों से देश की जनता को संबोधित किया और पहली बार परिवारजन शब्द का उपयोग किया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें:
'वो अगले साल अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे', पीएम मोदी की 2024 वाली भविष्यवाणी पर मल्लिकार्जुन खरगे और क्या बोले?