(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Independence Day 2023: अगले पांच साल देश के लिए 'सबसे बड़ा स्वर्णिम पल, बनेंगे तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था': पीएम मोदी
Independence Day 2023 Special: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे. आज 140 करोड़ नागरिकों के प्रयासों से हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.'
India Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी पांच सालों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में सबसे बड़ा स्वर्णिम पल करार दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया कि वे इस अवसर को न गंवाएं क्योंकि इस कालखंड में उठाए गए कदम आने वाले एक हजार साल के इतिहास का निर्माण करेंगे.
इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'बदलाव का वादा मुझे यहां ले आया. मेरा प्रदर्शन मुझे एक बार फिर यहां ले आया. आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत के सपने को साकार करने के लिए यह एक स्वर्णिम क्षण है.'
पीएम मोदी बोले- अगले 5 साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत अस्थिरता के युग से मुक्त हो गया है. 2014 में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे. आज 140 करोड़ नागरिकों के प्रयासों से हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. यह यूं ही नहीं हुआ. भ्रष्टाचार के जिस दानव ने देश को अपने चंगुल में जकड़ रखा था- हमने उसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह अगले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनाकर रहेंगे.
पहली बार जनता के लिए किया परिवारजन शब्द का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया और देश को संबोधित किया. इस बार पीएम मोदी ने देश की जनता को देशवासियों की जगह परिवारजन कहकर संबोधित किया और 2024 में जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि अगले साल इसी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है उनका उद्घाटन भी करेंगे.