Independence Day 2023: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है. अपने संदेश में पुतिन ने लिखा है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें. साथ ही नई दिल्ली के साथ संबंधों को बेहद खास बताते हुए खुशहाली और कल्याण की कामना की है.


पुतिन ने बधाई संदेश में भारत की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा, आपके देश ने आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत सफलता हासिल की है. भारत को विश्व स्तर पर अच्छा सम्मान प्राप्त है और वह अंतरराष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण रचनात्मक भूमिका निभाता है.


भारत के साथ खास रिश्तों का किया जिक्र


भारत के साथ खास संबंधों को उल्लेख करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हम नई दिल्ली के साथ खास और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. मुझे विश्वास है कि संयुक्त प्रयासों से हम सभी क्षेत्रों में उपयोगी द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय व वैश्विक एजेंडे के सामयिक मुद्दों को हल करने में रचनात्मक साझेदारी को और बढ़ाएंगे. निस्संदेह, यह हमारे मित्र राष्ट्रों के मूल हितों को पूरा करता है और इस धरती की सुरक्षा और स्थिरता में योगदान देता है. 


राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को भेजे संदेश में रूसी राष्ट्र प्रमुख ने कहा, मैं ईमानदारी से आपके सर्वोत्तम स्वास्थ्य और हर सफलता के साथ-साथ सभी भारतीय नागरिकों की खुशहाली और कल्याण की कामना करता हूं."


नेपाल और फ्रांस से भी बधाई संदेश


नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी बधाई दी है. पीएमओ नेपाल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किए संदेश में उन्होंने कहा, "भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत की मैत्रीपूर्ण जनता को निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में शुभकामनाएं दी हैं. मैक्रों ने लिखा, "स्वतंत्रता दिवस पर भारतवासियों को हार्दिक बधाई. एक महीने पहले पेरिस में, मेरे मित्र और मैंने भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष, 2047 तक नई भारत-फ्रांस महत्वाकांक्षाएं निर्धारित की थी. भारत एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार के रूप में फ्रांस पर हमेशा भरोसा कर सकता है"


यह भी पढ़ें


PM Modi Speech: मणिपुर में शांति की अपील, नारी शक्ति, देशवासियों की जगह परिवारजनों... स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें