Longest Tricolour: श्रीनगर में रविवार को एक कार्यक्रम में 1850 मीटर से अधिक लंबा एक तिरंगा (Tricolour) प्रदर्शित किया गया, जो देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय ध्वज (Longest National Flag) है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में करीब 5,000 लोग शामिल हुए.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इतने विशाल तिरंगे ने केंद्र शासित प्रदेश के इतिहास में एक उत्कृष्ट अध्याय जोड़ दिया है. आधिकारिक प्रवक्ता ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत यहां बख्शी स्टेडियम में यह तिरंगा प्रदर्शित किया गया.
बन गया नेशनल रिकॉर्ड
प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर जिला प्रशासन ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सबसे लंबा राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर एक राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है. समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता ने की.
सुरक्षा चाक चौबंद
कश्मीर में मुख्य समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. इसके मद्देनजर ड्रोन, स्नाइपर और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है, जबकि शहर और घाटी में कई जगहों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है.
झंडे को तैयार करने में लगे 10 दिन
इस अवसर पर, मुख्य सचिव ने 1850 मीटर लंबा तिरंगा (Tricolour) प्रदर्शित के लिए इस तरह के एक बड़े कार्यक्रम (Programme) का आयोजन करने को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) की कोशिशों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह नागरिकों में राष्ट्रवाद, बलिदान और बंधुत्व की भावना लाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि इस झंडे (Flag) को तैयार करने में 10 दिनों का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें: Independence Day: फर्रुखाबाद का वो खास 'कुटीर', जहां स्वतंत्रता सेनानियों संग रणनीतियां बनाते थे पंडित नेहरू