नई दिल्लीः देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में त्योहार का माहौल है. इस अवसर को गूगल हर साल की तरह इस बार भी अपने विशेष अंदाज में मना रहा है. गूगल ने इसके लिए आज विशेष डूडल ( Doodle) बनाया है.


कला और संगीत है थीम
गूगल के इस बार के डूडल में भारत की संस्कृति, कला और संगीत को दिखाया गया है. डूडल में शहनाई, तुतेरी, ढोल, वीणा और शारंगी को दिखाया गया है. इस बार के डूडल को मुंबई के गेस्ट आर्टिस्ट सचिन घनेकर ने बनाया है. डूडल पर क्लिक करने के बाद भारत का स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day ) सर्च रिजल्ट का पेज खुलता है.


स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल


कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार के लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टनसिंग का खयाल रखा जा रहा है. इसिलए यहां सिर्फ सिर्फ 5000 लोगों की भीड़ ही देखने को मिलेगी. पहले जहां हर साल इस कार्यक्रम में करीब 25 हजार मेहमान होते थे. इनमे स्कूली बच्चे भी होते थे. इस बार सिर्फ 5 हजार लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिनमे स्कूली बच्चों की जगह सिर्फ 500 एनसीसी कैडेट्स को ही बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें-


Independence Day 2020: आज 7वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा शेड्यूल


74वां स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 7वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, बना नया रिकॉर्ड