नई दिल्ली: आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. आइये जानें इस कार्यक्रम से जुड़े हर सवाल का जवाब.


सवाल- देश को आज़ाद हुए कितने साल हो गए?


जवाब- देश को आज़ाद हुए आज 73 साल पूरे हो गए हैं. इसीलिए आज हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.


सवाल- पीएम मोदी कितने बजे लाल किले पर पहुंचेंगे?


जवाब- पीएम मोदी सुबह 07:18 बजे लाल किले पर पहुंचेंगे.


सवाल- लाल किले पर पीएम मोदी का स्वागत कौन करेगा?


जवाब- इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूरी जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय को सौंपी गई है. इसलिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव अजय कुमार उनका स्वागत करेंगे.


सवाल- पीएम मोदी कितने बजे राजघाट जाएंगे?


जवाब- लाल किले से पहले पीएम मोदी सुबह सात बजे राजघाट जाएंगे. वहां वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूल समर्पित करेंगे.


सवाल- लाल किले पर पीएम मोदी को सलामी कौन देगा?


जवाब- सेनाओं के तीनों अंग (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) और पुलिस की ज्वाइंट टुकड़ी पीएम मोदी को सलामी देंगी.


सवाल- पीएम मोदी कितने बजे राष्ट्रध्वज फहराएंगे?


जवाब- प्रधानमंत्री मोदी 7:30 बजे राष्ट्रध्वज फहराएंगे.


सवाल- प्रधानमंत्री मोदी कितने बजे देश को संबोधित करेंगे?


जवाब- पीएम मोदी सुबह 7:32 बजे देश को संबोधित करेंगे.


सवाल- पीएम मोदी को लाल किले से कौन विदा करेगा?


जवाब- पीएम मोदी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और सेना के तीनो अंगों के प्रमुख विदा करेंगे.


सवाल- लाल किले पर सेना की कौनसी बटालियन मौजूद रहेगी?


जवाब- लाल किले पर गढ़वाल राइफल्स की दूसरी बटालियन मौजूद रहेगी. इस बटालियन का इतिहास बेहद शानदार रहा है और यह भारतीय सेना की सबसे बेहतरीन बटालियनों में से एक है. इस बटालियन ने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में इलेवन बैटल ऑनर्स जीता था.


सवाल- इस साल तिरंगा फहराने में पीएम मोदी की मदद कौन करेगा?


जवाब- इस साल थलसेना की मेजर श्वेता पांडेय तिरंगा फहराने में पीएम मोदी की मदद करेंगी.


सवाल- लाल किले पर कितने सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे?


जवाब- इस साल लाल किले पर 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.


सवाल- कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए कितने कैमरे लगाए गए हैं?


जवाब- कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए कुल 300 कैमरे लगाए गए हैं.