PM Modi Red Fort Speech: देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पहुंचर झंडा फहराया. पीएम मोदी ने आज अपने प्रधानमंत्री पद के दोनों कार्यकाल को मिलाकर 8वीं बार भाषण दिया. रिवाज है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं. जानिए आज पीएम मोदी ने कितनी देर तक भाषण दिया.


पीएम मोदी सबसे पहले सुबह करीब 7 बजे राजघाट पहुंचे और वहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद पीएम मोदी करीब सवा सात बजे लाहौरी गेट पहुंचे, जहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी आगवानी की. इसके बाद पीएम मोदी ने 7.30 बजे लाल किले पर झंडा फहराया और 7.32 पर अपने संबोधन की शुरूआत की.


आज एक घंटे 30 मिनट तक भाषण दिया


पीएम मोदी ने आज एक घंटे 30 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां देश के सामने रखीं और कई घोषणाएं भी कीं.


इससे पहले-



  1. साल 2014 में पीएम मोदी ने 56 मिनट

  2. साल 2015 में 94 मिनट

  3. साल 2016 में 88 मिनट

  4. साल 2017 में 65 मिनट

  5. साल 2018 में 86 मिनट

  6. साल 2019 में 92 मिनट

  7. और साल 2020 में 83 मिनट तक भाषण दिया था.


पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी


बता दें कि लाल किला पर संबोधन से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नयी ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद!’’


देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. इस 75वें सालगिरह को सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है.


यह भी पढ़ें-


Independence Day: छोटे किसान से लेकर वैज्ञानिकों तक, पढ़िए- लाल किले पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें


India Coronavirus Updates: कोरोना संकट का कहर जारी, 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 493 की मौत