Independence Day 2021: जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे.
विशेषज्ञों के साथ पुलिस टीमों ने लाल चौक के आसपास ड्रोन का इस्तेमाल किया जो स्वतंत्रता दिवस परेड का स्थल होगा. वहीं मंगलवार को हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के लिए कई चौकियां स्थापित की गई हैं, वहीं विस्फोटकों के लिए वाहनों की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को लगाया गया है.
ड्रोन का किया परीक्षण
एसपी मुख्यालय आरिफ शाह ने ड्रोन की निगरानी करते हुए कहा कि लाल चौक क्षेत्र के दो किलोमीटर के दायरे में ड्रोन का परीक्षण किया गया. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास दस नवीनतम ड्रोन हैं, जिनका इस्तेमाल श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के लिए मुख्य स्थल और उसके आसपास हवाई निगरानी के लिए किया जाएगा.'
बता दें कि हवाई निगरानी के जरिए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए गए बहुस्तरीय सुरक्षा कवर को और भी ज्यादा मजबूत करने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें:
कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एलओसी के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, जारी है तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी संगठन बड़ा हमला करने की रच रहा साजिश: DGP दिलबाग सिंह