Independence Day 2021: देशभक्ति के जज्बे से भर देंगे ये विचार, स्वतंत्रता दिवस पर जानिए मशहूर Quotes
Independence Day 2021 Quotes: हर साल 15 अगस्त को भारत अंग्रेजों से अपनी आजादी का जश्न मनाता है. जगह-जगह झंडे फहराए जाते हैं और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए जवानों को याद किया जाता है.
Happy Independence Day 2021: ब्रिटिश के वर्षों शासन के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त, 1947 को कड़ी मेहनत से लड़ी गई आजादी हासिल की और तब से इस दिन को दुनिया भर में भारत का स्वतंत्रता दिवस कहा जाने लगा. 1947 में ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस कानून 1947 पास कर संविधान सभा को विधायी संप्रभुता सौंपा. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने आजादी की रात यानी 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद ऐतिहासिक भाषण दिया था. उन्होंने कहा था, "आधी रात को जब पूरी दुनिया सो रही है, भारत जीवन और स्वतंत्रता की नई सुबह के साथ उठेगा."
15 अगस्त, 1947 को उन्होंने ने लाल किले की लाहौरी गेट पर राष्ट्रीय झंडा फहराया. और तब से ये भारतीय प्रधानमंत्री के लिए इस ऐतिहासिक दिन पर झंडा फहराना और राष्ट्र को संबोधित करना परंपरा बन गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति देश को संबोधित करते हैं. अगले दिन 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं और सलामी लेते हैं. इस मौके पर राष्ट्र गान 'जन गण मन' गाया जाता है.
प्रधानमंत्री अपने भाषण में सरकार की पिछले साल की उपलब्धियां और आनेवाले वर्ष के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का एलान करते हैं. आइए जानते हैं मशहूर हस्तियों के नजदीक आजादी का क्या महत्व था और आजादी पर उनके कैसे विचार थे. 15 अगस्त को आप भी आजादी के जश्न में मशहूर हस्तियों के अनमोल विचार शेयर कर शामिल हो सकते हैं. उनके विचार देशभक्ति की भावना से भरपूर हैं और वर्षों पहले कहे शब्द आज भी प्रासंगिक लगते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरणादायक क्वोट्स
1. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा.”- सुभाषचंद्र बोस
2.“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है.”- विनोवा भावे
3. “जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता.”- अब्राहम लिंकन
4. “स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है। इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं.” -जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
5. “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा.” –बाल गंगाधर तिलक
6. “सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है.” -रामप्रसाद बिस्मिल
7. “व्यक्तियों को कुचलकर वो विचारों को नहीं मार सकते. ”- भगत सिंह
8. “हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं.”- रविन्द्रनाथ टैगोर
9. “जिस ईश्वर ने हमको जन्म दिया है, उसने उसी समय हमें स्वतंत्रता भी दी थी”- जेफरसन
10. “दिखावटी देशभक्ति के पाखंड से बचिए. ” -जार्ज वाशिंगटन
हिमाचल के किन्नौर में भयानक हादसा, मलबे की चपेट में आई बस, ड्राइवर ने कहा-30 से 40 लोग थे सवार
फफक पड़े राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू, विपक्ष के हंगामे पर कहा- सदन की गरिमा को चोट पहुंची