कोलकाताः देश कल 15 अगस्त के मौके पर इस बार अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा जिसे लेकर कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त कर दी गई हैं. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सभी रेलवे स्टोशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को हाई अलर्ट पर रखा गया है.


हाई अलर्ट पर रेलवे


दरअसल हाल ही के दिनों में बिहार के दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद रेलवे को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिसके साथ ही रेलवे ने कई राज्यों में संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. जिसके मद्देनजर 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सिलीगुड़ी के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 






बढ़ाई गई सिलिगुड़ी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा


सिलीगुड़ी के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में तैनात जवान लगातार आने-जाने वाले यात्रियों के सामानोों की जांच कर रहे हैं. वहीं स्निफर डॉग के जरिए रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चेक की जा रही है. इसे लेकर आरपीएफ अधिकारी संजीव साहा का कहना है कि 'हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. मैं यात्रियों से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की अपील करता हूं.'


दिल्ली में 15 अगस्त तक बंद पार्सल सेवा


फिलहाल बिहार में हुए ब्लास्ट को देखते हुए रेलवे ने राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है. इसके साथ ही दिल्ली में पार्सल सुविधा को 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे ने आरपीएफ को हाई अलर्ट पर रखने के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं जो ट्रेन की देखरेख से जुड़े रहते हैं.


रेलवे ने कर्मचारियों को निर्देश देने के साथ ही कहा है कि प्लेटफॉर्म से यार्ड की ओर ले जाने से पहले ट्रेन की जांच पूरी सतर्कता के साथ की जाए और ट्रेन को लॉक करने के बाद ही यार्ड में प्रवेश कराया जाए. इसके साथ ही यार्ड में खड़ी ट्रेनों की देखरेख की भी बात कही गई है. वहीं स्टेशनों के बाहर पार्किंग में खड़े हर प्रकार के वाहन की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Cattle Protection Bill: असम विधानसभा में मंदिरों के 5KM दायरे के भीतर बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला मवेशी संरक्षण विधेयक पारित


Twitter इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी का तबादला, अमेरिका में की गई नियुक्ति