Independence Day Chief Ministers Speech: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर राज्यों में हर तरफ देशभक्ति का रंग और फहराता हुआ तिरंगा नजर आया. राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस दौरान विकासकार्यों का भी खांका खींचा. हर तरफ सिर्फ विकसित भारत की नई तस्वीर को उभारने का प्रण किया गया. योजनाओं के एलान से लेकर अपने लक्ष्यों को मुख्यमंत्रियों ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में देश के सामने रखा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा, “आज जब हम सब ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं, तब हमें अपने देश पर, अपने देश के संसदीय लोकतंत्र पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए.” योगी ने उत्तर प्रदेश विधान भवन पर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद आयोजित समारोह में योगी ने कहा, “देश के 135 करोड़ लोगों के एक स्वर और ‘एक भारत-सर्वश्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना के साथ पूरा भारत अपनी आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे को हर घर, हर कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर फहराता हुआ दिखाई दिया है.”
शिवराज बोले 1 साल में 1 लाख नौकरियां देंगे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक केबी हेडगेवार और देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की स्मृति को ‘स्थाई’ रूप से सहेजने के लिए प्रदेश में स्मारक बनाने की घोषणा की. भारी बारिश के बीच भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए शिवराज ने युवाओं को एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी देने और प्रधानमंत्री आवास योजना के दायरे में नहीं आने वाले लोगों को भी आवास देने घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विभिन्न सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली. मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक भी प्रदान किए. उन्होंने एक नयी युवा नीति और राज्य युवा सलाहकार परिषद के गठन की घोषणा भी की. शिवराज ने कहा कि अगले एक साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
शिंदे बोले हमारी प्राथमिकता आम आदमी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता आम आदमी के लिए काम करने की है और वह अन्य पिछड़ा वर्गों, मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य सचिवालय में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शिंदे ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया और हमारी प्राथमिकता आम आदमी, किसानों, श्रमजीवी वर्ग के लिए काम करने की है. सरकार ओबीसी, मराठा और धनगर (चरवाहा) समुदायों को आरक्षण के लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है.’’मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करेगी. राज्य के किसी भी विद्यालय में केवल एक शिक्षक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन का 75 प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा चुका है, जिसका मकसद सभी ग्रामीण घरों तक नल से पीने का पानी मुहैया कराना है.
नीतीश ने किया 10 लाख लोगों के रोजगार का वादा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है. 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार की कामना है कि पूरे समाज में सद्भाव और भाईचारे का वातावरण कायम रहे. मुख्यमंत्री ने कहा, “न्याय के साथ विकास, यह सबसे बड़ी चीज है. हम लोगों को जब से काम करने का मौका मिला है, हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे. हम युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे.” हम लोगों का विचार है कि कम से कम दस लाख रोजगार सृजित किए जाएं. सरकार के अंदर और बाहर, दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे.”
1 लाख केस वापस लेने का असम सीएम का एलान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर एलान किया कि उनकी सरकार निचले स्तर पर न्यायपालिका पर बोझ कम करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े मामलों समेत एक लाख मामूली मुकदमों को वापस लेगी. गुवाहाटी में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए शर्मा ने कहा कि निचली अदालतों में करीब चार लाख मुकदमें लंबित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 14 अगस्त 2021 की मध्यरात्रि से पहले दर्ज मामूली मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे न्यायपालिका दुष्कर्म और हत्या जैसे अधिक जघन्य अपराधों पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी.’’ असम को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए शर्मा ने कहा कि जो लोग अब भी ‘संप्रभुत्ता’ का ख्वाब देख रहे हैं, उन्हें वार्ता की मेज पर लौटना चाहिए. उन्होंने उग्रवादी समूहों उल्फा (आई) और एनएससीएन को प्रत्यक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा, ‘‘संप्रभुत्ता पर समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है और असम कभी भारत को नहीं छोड़ेगा.’’
केजरीवाल ने स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया जोर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त की सौगात नहीं हैं और इन दोनों तक पहुंच एक पीढ़ी में देश की गरीबी को खत्म कर सकती है. छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने इस बात पर जोर भी दिया कि पूरे देश में स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को पांच साल में नया रूप दिया जा सकता है, जैसा कि राष्ट्रीय राजधानी में हुआ है. हाल के समय में मुफ्त की सौगात को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हुई है और BJP ने केजरीवाल पर इसका इस्तेमाल सत्ता के लिए लोगों को प्रलोभन देने में करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने भारत के बाद स्वतंत्रता हासिल करने वाले कई देशों के उससे आगे निकल जाने का जिक्र करते हुए एक बार फिर दोहराया कि बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल एक समृद्ध देश बनने की कुंजी है. केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘हम औसतन, हर दिल्लीवासी की स्वास्थ्य देखभाल पर 2,000 रुपये खर्च कर रहे हैं. हम 130 करोड़ भारतीयों के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था कर सकते हैं. हम पांच साल में विश्व स्तरीय मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोल सकते हैं.’’
अस्थाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की करेंगे मान
पंजाब, हरियाणा और दोनों प्रांतों की साझी राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत के समालखा में तिरंगा फहराया. संबोधनों में मान और खट्टर ने देश के लोगों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. लुधियाना में मान ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. उन्होंने अपने संबोधन में 75‘आम आदमी क्लीनिक’ को जनता को समर्पित करने की बात कही. उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार अस्थायी कर्मचारियों की नौकरियां पक्की करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘और रोजगार सृजित किए जाएंगे. यहां उद्योग आएंगे...’’वहीं खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लाखों लोगों ने अपने घरों में तिरंगा लगाया वहीं ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान खट्टर ने उनकी सरकार द्वारा किए गए कामों की भी जानकारी दी.
उत्तराखंड के सीएम धामी का कनेक्टिविटी पर जोर
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया. इस दौरान कई मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे. 15 अगस्त के मौके पर सीएम ने सरकार की उपलब्धियां बताई. सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृत काल महोत्सव में विकास की नई नींव रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी में प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा चुके हैं और कई कार्यों पर काम चल रहा है. सीएम ने कहा कि चिकित्सा, पर्यटन, परिवहन, संस्कृति, महिला और सहायता समूह के लिए सैकड़ों करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मरीजों को 207 प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है.
ममता बोलीं, सपनों के भारत के लिए प्रयास करूंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को कहा कि वह एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहती हैं, जहां कोई भूखा नहीं रहे, जहां कोई महिला असुरक्षित महसूस नहीं करे और जहां कोई दमनकारी ताकत लोगों को बांटने का काम नहीं करे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक के बाद एक ट्वीट करते हुये ममता ने कहा कि भारतीयों को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के लिये मेरा एक सपना है, मैं एक ऐसे देश का निर्माण करना चाहती हूं, जहां कोई भूखा नहीं रहे, जहां कोई महिला स्वयं को असुरक्षित महसूस नहीं करे, जहां प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिले, जहां सबके साथ समान व्यवहार हो और जहां कोई दमनकारी ताकत लोगों को बांटने का काम नहीं करे.’’ लोगों से देश के लिये उनके सपनों के बारे में पूछते हुये ममता ने कहा, ‘‘इस महान देश के लोगों से मेरा वादा है कि अपने सपनों के भारत के लिए मैं हर रोज प्रयास करूंगी.’’
ये भी पढ़ें- Independence day: खाने की थाली से लेकर रक्षा क्षेत्र तक, जानिए 75 साल में कितना बदला भारत?
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य होगा पूरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आजादी की वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को कहा कि नक्सलवाद की रोकथाम में मिल रही सफलता वास्तव में लोकतांत्रिक आस्थाओं की जीत है. बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद बघेल ने उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ से फिर एक नया सफर शुरू होगा, जो न्याय की हमारी विरासत के साथ आगे बढ़ेगा और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य पूरा करेगा. उन्होंने कहा, “इसी तरह एक मौसम में किसानों को प्रति एकड़ नौ हजार रुपये की आदान सहायता देने वाला देश का पहला राज्य हमारा छत्तीसगढ़ है. ‘गोधन न्याय योजना’ भी तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, जिसके तहत अब तक गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूहों को 312 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा, “गौठानों को आजीविका-केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हम ‘ग्रामीण आजीविका पार्क’ अर्थात ‘रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ प्रारंभ करने जा रहे हैं, इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाके के गरीब परिवारों के लिए आय के अतिरिक्त साधन बनाना है.
गहलोत ने किया 1 लाख और नौकरियों का वादा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘रेवड़ी’’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा से जुडी योजनाओं को रेवड़ी बताना गलत है. गहलोत ने कहा कि गरीबों, बुजुर्गों, विधवाओं, नि:शक्तजनों के लिये चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजना को लागू करना सरकार का कर्त्तव्य है और मैं उसको ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं मानता हूं. सरकार का यह कर्त्तव्य है कि कल्याणकारी योजना लागू करे.’ मुख्यमंत्री ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि आज राजस्थान में हम लगभग एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं जो हिन्दुस्तान में कहीं अन्यत्र नहीं है. गहलोत ने कहा कि देश आज आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क ओपीडी, आईपीडी, निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अंग प्रत्यारोपण का खर्च भी सरकार स्वयं वहन कर रही है. केंद्र सरकार को भी राजस्थान मॉडल अपनाकर देशवासियों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि प्रदेश का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 1.29 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और एक लाख प्रक्रियाधीन हैं, जिनमें परीक्षाएं, साक्षात्कार सहित अन्य प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि वहीं, आने वाले समय में एक लाख नौकरियां और दी जाएंगी.