Independence Day Celebration Live: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 'पूरे देश में लहरा रहा है तिरंगा'
India Independence Day Celebration Live: देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसे लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. इससे जुड़ी हर अपडेट यहां देखें...
इस स्वतंत्रता दिवस पर नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को दूसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. सेना के 8 जवानों शौर्य चक्र प्रदान किए गए जिसमें से 2 सिपाही कर्ण वीर सिंह और गनर जसबीर सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. भारतीय सेना के शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में मेजर नितिन धानिया, अमित दहिया, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार घनश्याम और लांस नायक राघवेंद्र सिंह शामिल हैं.
दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सर्वोच्च न्यायालय को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया गया.
हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारी मातृभूमि का दिया हुआ है. इसलिए हमें अपने देश की सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि के लिए अपना सब कुछ अर्पण कर देने का संकल्प लेना चाहिए.
मैं भारत के सशस्त्र बलों, विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों और अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित करने वाले प्रवासी-भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की बधाई देती हूं.
मैं सभी देशवासियों के सुखद और मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं.
आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की संख्या चौदह लाख से कहीं अधिक है. हमारे देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं. समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं. हमारी बेटियां fighter-pilot से लेकर space scientist होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.
भारत के नए आत्म-विश्वास का स्रोत देश के युवा, किसान और सबसे बढ़कर देश की महिलाएं हैं. महिलाएं अनेक रूढ़ियों और बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं. सामाजिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में उनकी बढ़ती भागीदारी निर्णायक साबित होगी.
पिछले वर्ष से हर 15 नवंबर को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का सरकार का निर्णय स्वागत-योग्य है. हमारे जन-जातीय महानायक केवल स्थानीय या क्षेत्रीय प्रतीक नहीं हैं बल्कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
अधिकांश लोकतांत्रिक देशों में वोट देने का अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन हमारे गणतंत्र की शुरुआत से ही भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को अपनाया. ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मार्च 2021 में दांडी यात्रा की स्मृति को फिर से जीवंत रूप देकर शुरू किया गया. उस युगांतरकारी आंदोलन ने हमारे संघर्ष को विश्व-पटल पर स्थापित किया. उसे सम्मान देकर हमारे इस महोत्सव की शुरुआत की गई. यह महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है.
पिछले महीने हमने 200 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार कर दिया है. इस आपदा में कोरोना में जिसने योगदान दिया है, वो अतुलनीय है. इस समय भारत दुनिया में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है. विश्व में चल रही व्यव्स्था में भारत को अर्थव्यवस्था में शिखर पर ले जाना भारत सरकार का अतुलनीय योगदान है.
हम राष्ट्र पटल पर ऐतिहासिक रूप से आगे बढ़ रहे है. हम वर्ष 2047 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा कर चुके होंगे. वो एक ऐसा भारत होगा जो अपनी संभावनाओं और सपनों को पूरा कर चुका होगा.
देश में सभी को समानता का अधिकार है. भारत में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत है. हमने गरीबी और अशिक्षा से लड़ाई लड़ी. भारत में आत्मनिर्भर अभियान का असर दिख रहा है. हमारे संघर्ष ने हमें विश्व पटल पर स्थापित किया है.
15 अगस्त 1947 के औपनिवेशिक बेड़ियों को हमने काट दिया था. हम स्वतंत्रता सेनानियों को सादर वंदन करते है. भारत की आजादी हमारे लिए हमारे लिए उमंग और उत्थान का विषय है. भारत हर दिन प्रगति कर रहा है.
नमस्कार! छिहत्तरवें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. 14 अगस्त के दिन को विभाजन-विभीषिका स्मृति-दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस स्मृति दिवस को मनाने का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, मानव सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देना है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, आज देश के लोग आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहे हैं. हमने राष्ट्रीय राजधानी में 500 जगहों पर राष्ट्रीय झंडे लगाए हैं और इसी वजह से दिल्ली तिरंगे का शहर बन गया है. आज हमने 25 लाख बच्चों को तिरंगे बांटें.
स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 'हर हाथ तिरंगा' कार्यक्रम में शामिल हुए.
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पणजी में मंडोवी नदी पर एक तिरंगा नाव रैली का आयोजन किया गया.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर बात करते हुए कहा कि, "देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. पीएम मोदी इस तरह काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, स्वतंत्रता का पचासवां वर्ष हमने एक दिनचर्या की तरह गुजार दिया था. आज की तरह वो समय नहीं था.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित 'उत्कृष्ट भारत' कार्यक्रम में कहा कि, समाज और देश के लिए काम करने का संकल्प लें. हम देश के लिए फांसी पर चढ़ेंगे. हम देश के लिए काम करेंगे. हम भारत के लिए गीत गाएंगे. जीवन भारत को समर्पित होना चाहिए
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 'उत्तीष्ट भारत' कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि, हम अलग दिख सकते हैं. अलग-अलग चीजें खा सकते हैं लेकिन अस्तित्व में एकता है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में BSF द्वारा आयोजित वॉकथॉन तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और उसमें भाग लिया. उन्होंने कहा, आज सुरक्षा बलों के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और श्रीनगर के प्रबुद्ध नागरिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और उसमें जम्मू-कश्मीर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में पुलिस प्रतियोगियों की 10 किमी मैराथन दौड़ और समुद्री ड्राइव से चार पहिया और बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
बैकग्राउंड
India Independence Day Celebration Live: आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे भारत में जश्न का माहौल है. देश इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोग अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा लगाकर आजादी का जश्न मना रहे हैं. 15 अगस्त को देशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर कई जगहों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लाल किले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराएंगे. इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. आजादी के इस महोत्सव से जुड़ी हर अपडेट आप इस लाइव ब्लॉग में पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -