Independence Day: आजादी के अमृत महोत्सव ( Azadi ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य पर पूरा देश आज 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) का जश्न मना रहा है. जहां मुंबई के दादर में खास तरीके से दिव्यांग बच्चों ने इको फ्रेंडली तरीके से 75 फीट का तिरंगा बनाया. बच्चों ने अमृत महोत्सव के मौके पर 75 फीट का तिरंगा अपने हाथों से बनाया है. राष्ट्रीय ध्वज को तुलसी, गेंदे का फूल और कागज से बने चिड़िया का इस्तेमाल करते हुए बनाया है.
कुछ बच्चे नेत्रहीन हैं लेकिन फिर भी देश के इस जश्न में पूरी भावना के साथ शामिल होते नजर आ रहे हैं. भूषण ने इस कार्य के बारे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि तो इस प्रकार के तिरंगे को लेकर वो काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उनकी इच्छा थी के आजादी के अमृत महोत्सव में वह भाग लें और उनकी वह इच्छा पूरी भी हुई. मनश्री ने भी खुशी जताई और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. बच्चों को संभालने वाली संस्था, श्रीरंग ट्रस्ट के सुमित पाटिल ने एबीपी न्यूज को बताया कि उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ( Limca book of Records) में बच्चों के इस काम की जानकारी दर्ज कराई है, उनकी आशा है के बच्चों की यह मेहनत दुनिया भर में प्रसिद्ध हो.
बीएमसी ने सहयोग किया
दादर के इलाके में बच्चों को तिरंगा बनाने के लिए जगह देने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी थी. बीएमसी के नॉर्थ वार्ड के अधिकारी प्रशांत सपका ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम पूरे मुंबई को इस अमृत महोत्सव में सजा रही है. इस बीच इन बच्चों को भी मौका दिया गया है. बीएमसी सभी के साथ यह जश्न साथ मिल कर मनाएगी.
यह भी पढ़ें-