Independence Day: साल 2014 से 2019 तक किस साल पीएम मोदी ने दिया सबसे लंबा भाषण, क्या इस बार रिकॉर्ड टूटेगा?
PM Narendra Modi Lal Qila Speech: अब तक पीएम मोदी लाल किले से डेढ़ घंटे तक की अवधि का लंबा भाषण दे चुके हैं, इसलिए यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या इस बार फिर मोदी लंबे भाषण का रिकॉर्ड बनाएंगे.
PM Modi Longest Speech From Red Fort: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू किया. उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपना भाषण शुरू किया. अब तक पीएम मोदी लाल किले से डेढ़ घंटे तक की अवधि का लंबा भाषण दे चुके हैं, इसलिए यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या इस बार फिर मोदी लंबे भाषण का रिकॉर्ड बनाएंगे.
आज से पहले अब तक के पीएम मोदी के लाल किले से भाषणों की अवधि को देखें तो उन्होंने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था. 2016 में पीएम मोदी ने लाल किले 94 मिनट तक देशवासियों को संबोधित किया था. 2014 में जब पीएम मोदी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था तब उन्होंने 65 मिनट तक राष्ट्र के नाम संबोधन किया था. 2015 में पीएम मोदी ने 88 मिनट तक बोले थे. 2016 में 94 मिनट, 2017 में 56 मिनट, 2018 में 83 मिनट और 2019 में 92 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया था.