Independence Day 2022: आजादी के 75वें साल का जश्न पूरा देश मना रहा है. लोग बेसब्री से स्वतंत्रता दिवस का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस महान उत्सव में शरीक होकर आजादी के 75वें साल को यादगार बनाएं. हर साल की तरह इस बार भी लोग अलग-अलग और मनोरंजक तरीकों से स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. इस दिन तिरंगा बनी पतंगों का खास महत्व होता है. जिनको उड़ाकर लोग आसमान को हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंग देते हैं. अपने इस आर्टिकल में हम स्वतंत्रता दिवस के दिन पतंग के महत्व पर बात करेंगे.


आपसी सौहार्द बढ़ाती है पतंग-


परिवार के बच्चे-बड़े सभी लोग स्वतंत्रता दिवस के दिन मिलकर पतंग उड़ाते हैं. इससे परिवार को एक साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का अवसर मिल जाता है और लोग आपस में खुशियां बांटते हैं. ना सिर्फ परिवारजन बल्कि दोस्त,पड़ोसी और भी इसमें शरीक होते हैं. स्वतंत्रता दिवस देश के हर नागरिक का उत्सव होता है. इस महान उत्सव में धर्म,संप्रदाय और विचार से ऊपर उठकर सभी लोग आपस में मिलते जुलते हैं और सौहार्द से आजादी का जश्न मनाते हैं.


लोगों को मिलता है रोजगार-


स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा बनी खास पतंगों की मांग बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में इससे जुड़े तमाम लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है. पतंग उड़ाने के लिए मांझे और मांझे को लपेटने वाली चरखी की भी काफी मांग होती है. ऐसे में पतंग बहुत से लोगों के लिए आय का जरिया भी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी बढ़ी हुई बिक्री से पतंग बनाने वालों की बांछें खिल जाती हैं.


आजादी की लड़ाई का प्रतीक है पतंग- 


स्वतंत्रता दिवस के दिन पतंग उड़ाने का एक विशेष कारण है. जब आजादी की लड़ाई के दौरान 1927 में  साइमन कमीशन का विरोध करते हुए अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर बर्बरता से लाठियां बरसाई तब देश के तमाम लोगों ने पतंगों पर 'साइमन गो बैक' लिखकर विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला था. यही कारण है कि आज भी लोग स्वतंत्रता दिवस के दिन पतंग उड़ाते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं.


ये भी पढ़ें- Justice UU Lalit: जानिए कौन हैं जस्टिस यूयू ललित, बन सकते हैं देश के 49वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया