Independence Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार नौवीं बार लाल किले (Lal Quila)की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज (National Flag)फहराएंगे और देश की जनता को संबोधित करेंगे. इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है क्योंकि यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) पर हो रहा है और केंद्र सरकार (Central Government)ने इस मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरे दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है.स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)के इस कार्यक्रम में दुनिया भर से कई वीआईपी, वीवीआईपी सहित विशेष आमंत्रित लोग हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी के भाषण पर रहेगी सबकी नजर
सोमवार को लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर सबकी नजर रहेगी. पीएम मोदी अक्सर इस अवसर पर अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अहम नतीजों पर बात करते हैं और कई बार महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं. उन्होंने पिछले साल अपने भाषण में राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन, गति शक्ति मास्टर प्लान और 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणाएं की थीं.
इससे पहले 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि छह लाख से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने का काम 1,000 दिन में पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र देने की सरकार की योजना का भी जिक्र किया था. इससे पहले उन्होंने 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पद बनाने की अहम घोषणा की थी.
लाल किले के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा
सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के मद्दे नजर लाल किले में और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए विशेष निगरानी रखी जा रही है. शांतिपूर्ण आयोजन के लिए खास उपाय भी किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल को भी लागू किया जाएगा. पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
DRDO ने लगाया ड्रोन, कैमरे से रखी जा रही नजर
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने ‘ड्रोन रोधी प्रणाली’ लालकिले के आसपास लगा रखी है. लाल किले पर और उसके आसपास उच्च विशिष्टता वाले सुरक्षा कैमरे लगाए हैं और उनके फुटेज की भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है. लाल किले के प्रवेश द्वार पर भी एफआरएस कैमरे तैनात किए हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या बढ़कर सात हज़ार तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
75th Independence Day: हाई अलर्ट मोड में राजधानी दिल्ली, हमले की फिराक में आतंकी, सुरक्षा सख्त