PM Narendra Modi on Independence Day: देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण पर पूरे देश ही नहीं, दुनिया की निगाहें जमी हुई है. पिछले 75 वर्षों में भारत (India) किन मुश्किल भरे दौर से गुजरा और कैसे आज दुनिया (World) का अगुवा बन कर खड़ा हो रहा है, प्रधानमंत्री अपने भाषण में इसका जिक्र कर सकते हैं. 


लाल किले (Red Fort) से 76वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था और मेक इन इंडिया के योगदान पर बात रख सकते हैं. कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया था. उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और उसे विदेशी बाजार के पटल पर लाने पर जोर दिया था. दुनिया भर के सूचकांक भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर भी संकेत कर रहे हैं.


डिजिटल पेमेंट का हो सकता है जिक्र


आज डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत बीते वर्षों में दुनिया में नंबर वन पर हैं. डिजिटल पेमेंट ईको सिस्टम में वर्ष 2021-22 में भारत 7,422 करोड़ रुपये के लेनदेन के साथ दुनिया में नंबर एक पर आ गया हैं. प्रधानमंत्री अपने भाषण में भारत की इस उपलब्धि की चर्चा कर सकते हैं. यूक्रेन युद्ध हो या वैश्विक मंदी, उसके असर से भारत अभी तक अछूता ही दिख रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था की इस ताकत और लचीलेपन पर पीएम अपनी बात रख सकते हैं. 


लाल किले से अपने भाषण में पीएम मोदी कोरोनाकाल में भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए कई सुधारों का जिक्र भी कर सकते हैं. देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वेंटिलेटर की उपलब्धता बढ़ी है, इसकी चर्चा भी प्रधानमंत्री की ओर से की जा सकती हैं. कोरोना वैक्सीन की यात्रा और दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले देश के तौर पर भारत की उपलब्धि और उसमें नागरिक सहयोग का जिक्र भी प्रधानमंत्री की ओर से किया जा सकता हैं. 


आतंकवाद पर होगा प्रहार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रेनेवल एनर्जी, खास तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की अगुवाई में हुई पहलों का जिक्र भी किया जा सकता है. आतंकवाद और दुनिया भर में बढ़ रहे कट्टरपंथ को रोकने के लिए दुनिया को साथ आने और साझा रूप से कदम उठाने की बात पीएम मोदी की ओर से की जा सकती है. आतंकवाद पर भारत लगातार दुनियाभर को आगाह करता रहा है लेकिन एक समय था जब भारत की बात को दुनिया नजरअंदाज करती रही थी लेकिन आज भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का विश्वसनीय चेहरा बन कर उभरा है. 


शहीदों को किया जाएगा याद


76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी उन शहीदों को खास तौर पर अपने भाषण में याद करेंगे, जिनकी शहादत के बिना आजादी संभव नहीं थी, साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से भारत की विकास यात्रा की रूपरेखा को भी भाषण में रखने की उम्मीद हैं. 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिक्र भी प्रधानमंत्री की ओर से किया जा सकता है. इस अभियान के तहत देश में 27 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की अपील पीएम मोदी की ओर से की गई है.


पीएम मोदी खिलाड़ियों की कर सकते हैं बात


खेलों में भारत की बढ़ती धाक का जिक्र भी प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं. हाल में भारत ने CWG खेलों में 22 गोल्ड सहित 61 पदक हासिल किए हैं. भारत के खिलाड़ी हर बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नए-नए खेलों में पदक जीत रहे हैं. खास तौर पर खेलों में महिला खिलाड़ियों के बढ़ते योगदान का जिक्र भी प्रधानमंत्री देश के सामने कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Independence Day: चंद्रशेखर आजाद की 'बमतुल बुखारा' से घबराते थे अंग्रेज, जानिए कहां है अब वो पिस्तौल और क्या थी उसकी खासियतें


Amit Shah On Partition: देश के विभाजन को याद कर बोले अमित शाह, 'इस अमानवीय अध्याय को नहीं भूल सकते'