Independence Day 2022 Celebration: आज भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!'
प्रधानमंत्री अब से कुछ देर के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. यह नौवीं बार होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. आज का दिन भारत के लिए बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि भारत इस दिन आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, '76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. आज भारत की संस्कृति,जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा व 75 साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है. खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ. '
ममता बनर्जी ने दी लोगों को बधाई
आजादी के इस खास दिन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी लोगों को बधाई देते हुए कहा, 'आज हम अपने पूर्वजों के उन सर्वोच्च बलिदानों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई. हम, भारत के लोगों को, अपनी पवित्र विरासत को संरक्षित करना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकारों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए.'
अखिलेश यादव ने लिखा- हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश की एकता, अखंडता और देशवासियों के सम्मान में एक गाना लिखा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना. हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा. सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा.'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
इस जश्न के तहत देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट जाएंगे, इसके बाद लाल किला पहुंचेंगे. आज के कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी के तिरंगा फहराने से होगी, तिरंगा फहराने के बाद उनका देश के नाम संबोधन शुरू होगा. वह सुबह के साढ़े सात बजे जनता को संबोधित करेंगे. उनके इस कार्यक्रम को जनता सीधा दूरदर्शन पर देख सकेगी. क्योंकि इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो पर भी पीएम के भाषण को सुना जा सकता है.
पीएम मोदी को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
लाल किले पर पहुंचते ही पीएम को ट्राई-सर्विस यानि तीनों सेनाओं की टुकड़ियों का गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. ठीक 7 बजकर 30 मिनट पर पीएम लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. इसके तुरंत बाद राष्ट्रगान होगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
21 तोपों की सलामी में स्वदेशी गन
देश आजाद होने के 75 साल बाद पहली बार ऐसा होगा कि 21 तोपों की सलामी में कोई स्वदेशी आर्टेलरी गन भी शामिल होगी. अभी तक द्वितीय विश्वयुद्ध की ब्रिटिश पाउंडर-गन से 21 तोपों की सलामी दी जाती आई थी. पहली बार इस साल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी स्वदेशी आर्टेलरी गन, 'अटैग' से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gallantry Medals: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की, 3 जवानों को मिला कीर्ति चक्र, 13 को शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट