Independence Day 2022: आतंकी कसाब को पकड़ने वाले शहीद तुकाराम, जिनके बाज़ुओं की पकड़ गोलियां लगने पर भी ढीली नहीं पड़ी
Tukaram Omble Story: तुकाराम ओंबले की शहादत का सम्मान करते हुए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया. भारत तुकाराम के बलिदान का हमेशा कर्जदार रहेगा.
Tukaram Omble: हिंदुस्तान अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है. अनगिनत बलिदानों और लंबे संघर्ष के बाद हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. जहां आजादी की लड़ाई में देश के लोगों ने वीरता का और संघर्ष का परिचय दिया वहीं आजादी के बाद भी ऐसे कई सपूत हुए जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. ऐसे ही महान देशभक्त थे शहीद तुकाराम ओंबले.
तुकाराम ओंबले ने कई गोलियां लगने के बाद भी मुंबई हमले के दौरान एकमात्र जीवित पकड़े गए आतंकी कसाब पर अपने बाजुओं की जकड़ को ढीला नहीं पड़ने दिया था. अपने इस आर्टिकल में हम शहीद तुकाराम ओंबले के महान बलिदान के बारे में आपको बताएंगे-
26/11 का मुंबई हमला-
हिंदुस्तान की खुशहाल सरजमीं को अपने नापाक इरादों और दहलाने की सोच के साथ 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से मुंबई पहुंचे थे. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे और उन्हें बकायदा प्रशिक्षण दिया गया था. सारे आतंकवादियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. मुंबई पहुंचकर इन आतंकवादियों ने पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और लियोपोल्ड कैफे में लोगों की अंधाधुंध जानें ली.
उसके बाद मुंबई के फाइव स्टार ताज होटल में जाकर उन्होंने इतने क्रूर और बर्बर तरीके से अंधाधुंध गोलियां बरसाई कि जो भी उनकी नजर में आया सबकी जान ले ली. पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और यहां तक कि बच्चों को भी उन्होंने नहीं बख्शा. इस हमले 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और 300 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे. जान गंवाने वालों और घायलों में कई विदेशी लोग भी शामिल थे. उस दिन सिर्फ 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी को दहला दिया था.
शहादत देकर तुकाराम ओंबले ने कसाब को पकड़ा
आतंकी हमले को लगभग काबू में कर लिया गया था. भारत के सशस्त्र बल के कई जवानों ने अपनी शहादत लेकर आतंकियों को मार गिराया था. दूसरी ओर आतंकी कसाब अपने एक साथी के साथ अपने एक साथी के कार से कहीं दूसरी जगह जाकर आतंक फैलाने निकला था. जब वह एक चेकपोस्ट पर पहुंचा तो दोनों आतंकियों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इसी चेकपोस्ट की रखवाली में तैनात थे तुकाराम ओंबले. पुलिस की गोलीबारी में एक आतंकी तो मारा गया लेकिन कसाब ने आत्मसमर्पण करने का इशारा किया. असल में वह झूठा नाटक कर रहा था. जैसे ही पुलिसकर्मी उसके नजदीक पहुंचे उसने गोलीबारी शुरू कर दी.
तभी तुकाराम ओंबले ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कसाब को पकड़कर अपनी बाजुओं में जकड़ लिया. हथियार की नली दूसरे पुलिसकर्मियों की ओर थी उसे पकड़कर तुकाराम ने मोड़ दिया. कसाब ने तुकाराम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. भारत के सपूत तुकाराम की पकड़ ढीली नहीं हुई और उनकी वजह से मुंबई आतंकी हमले के इकलौते जीवित आतंकी को पकड़ा जा सका. जिससे पता चल पाया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकी संगठन का हाथ है. तुकाराम ओंबले की शहादत का सम्मान करते हुए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया. भारत तुकाराम के बलिदान का हमेशा कर्जदार रहेगा.
ईमानदार और मेहनती थे शहीद तुकाराम ओंबले-
तुकाराम आंबले मुंबई पुलिस में एक सामान्य जवान थे लेकिन वह भली-भांति जानते थे कि उनके कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. अपनी ड्यूटी को लेकर वह बहुत संजीदा थे. इसके अलावा वह अपने साथियों की बहुत फिक्र करते थे. कसाब को पकड़ने के दौरान भी उन्होंने अपने साथियों की जान बचाने के लिए उसके हथियार की नली पकड़कर मोड़ दी थी. वह हिम्मत और देशभक्ति का पर्याय थे. भारत भूमि को अपने बेटे शहीद तुकाराम ओंबले पर गर्व है.
ये भी पढ़ें-
Nari Shakti: जब अकेले मिग-21 बाइसन विमान उड़ाकर अवनि ने रच दिया था इतिहास