Independence Day 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भारत को संदेश, कहा- देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का यह अवसर
Jagdeep dhankhar: भारत के वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज जब हम पिछले 75 सालों में देश की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं, हम यह भी याद रखें कि यह आज़ादी कितने कठिन संघर्ष के बाद हासिल की गई.
Independence Day 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस सेनानियों को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है, जिनके साहस और बलिदान ने हमें एक दमनकारी ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलायी. वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, 'हम पिछले 75 सालों में हुई अपार प्रगति का जश्न मना रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने आजादी कितनी मुश्किल से हासिल की है.’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'आज जब हम पिछले 75 सालों में देश की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं, हम यह भी याद रखें कि यह आज़ादी कितने कठिन संघर्ष के बाद हासिल की गई. आज, आधुनिक भारत के उन निर्माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रदर्शित करने का भी दिन है जिनकी मेहनत और संकल्प ने एक संप्रभु, स्थायी और सुदृढ़ गणतंत्र की नींव डाली. आज, भारत संभावनाओं और सामर्थ्य से परिपूर्ण देश है जो सर्वांगीण विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.' आपको बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्र को संबोधित किया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-
- 14 अगस्त के दिन को विभाजन-विभीषिका स्मृति-दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस स्मृति दिवस को मनाने का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, मानव सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देना है
- अधिकांश लोकतान्त्रिक देशों में वोट देने का अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन हमारे गणतंत्र की शुरुआत से ही भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को अपनाया
- आज़ादी का अमृत महोत्सव मार्च 2021 में दांडी यात्रा की स्मृति को फिर से जीवंत रूप देकर शुरू हुआ.
- भारत में आज संवेदनशीलता व करुणा के जीवन-मूल्यों को प्रमुखता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-