Independence Day Wishes From World Leaders: भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश ही नहीं दुनियाभर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की धूम है. इस बीच कई वैश्विक नेताओं ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सहयोग का वादा करते हुए इस खास मौके पर देश को शुभकामनाएं दीं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वतंत्रता दिवस की भारत को बधाई देते हुए देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आश्वासन दिया. पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धि की सराहना करते हुए मैक्रों ने कहा, प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रिय लोगों, आपके स्वतंत्रता दिवस पर आपको बधाई. आप गर्व से पिछले 75 वर्षों में भारत की आश्चर्यजनक उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं. आप हमेशा फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं. 


उन्होंने आगे लिखा भारत और फ्रांस के पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. रक्षा और सुरक्षा सहयोग, अंतरिक्ष सहयोग और असैन्य परमाणु सहयोग के क्षेत्र फ्रांस के साथ हमारी सामरिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं. भारत और फ्रांस सहयोग के नए क्षेत्रों जैसे हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित जलवायु परिवर्तन और दूसरों के बीच सतत विकास और विकास में तेजी से लगे हुए हैं.


रूस के राष्ट्रपति ने दिया ये भरोसा
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय नेतृत्व और लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा प्रिय राष्ट्रपति और प्रिय प्रधानमंत्री कृपया, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई स्वीकार करें. स्वतंत्र विकास के दशकों में आपके देश ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त सफलता हासिल की है. पुतिन ने कहा कि भारत को वैश्विक मंच पर काफी प्रतिष्ठा प्राप्त है और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर दबाव वाले मुद्दों को हल करने में महत्वपूर्ण रचनात्मक भूमिका निभाता है. रूसी-भारतीय संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना से विकसित हो रहे हैं. मास्को और नई दिल्ली विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक सहयोग कर रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, एससीओ और अन्य बहुपक्षीय संरचनाओं के ढांचे के भीतर प्रभावी ढंग से बातचीत कर रहे हैं.


जो बाइडेन ने कही बड़ी बात
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है और दोनों देश अपरिहार्य साझेदार हैं. बाइडेन ने बयान में कहा, ‘‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है.’’ उन्होंने कहा भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और अमेरिका-भारत की सामरिक साझेदारी कानून के राज और मानव आजादी तथा प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर टिकी है.’’ उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दोनों लोकतांत्रिक देश नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा करने, वृहद शांति, समृद्धि और सुरक्षा मजबूत करने, मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए एकजुट रहेंगे तथा दुनिया के सामने आ रही चुनौतियां से निपटते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: आजादी के जश्न पर दिल्ली में इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन- 8 सड़कें बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर


क्या बोले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को भारत के लोगों को स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूती पर अहम बात कही. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को आजादी के 75 साल की बधाई. हाल ही में गुजरात और नई दिल्ली की यात्रा के दौरान मैंने दोनों देशों के बीच फलते-फूलते संबंधों को देखा. मैं अगले 75 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती से देखने के लिए उत्सुक हूं. 


ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भेजा संदेश
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उसकी उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे समाज, हमारी संस्कृति, हमारे देश और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों के लिए सभी ऑस्ट्रेलियाई, भारत की सफलताओं और इस महान देश और इसके लोगों को परिभाषित करने वाली कई उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हम अपने भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान के लिए भी धन्यवाद देते हैं.


नेपाल के पीएम बोले दोस्ती गहरी होगी
नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने लिखा भारत की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं. आने वाले दिनों में सहयोग और दोस्ती की भावना और गहरी होगी.


ये भी पढ़ें: Gallantry Medals: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की, 3 जवानों को मिला कीर्ति चक्र, 13 को शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट