Independence Day 2023: 10 हजार पुलिसकर्मी, एंटी ड्रोन की तैनाती... स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Independence Day 2023 Security: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के लिए इस बार AI आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम लगाया गया है.
Independence Day 2023: भारत में मंगलवार (15 अगस्त) को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित रहे और लोग बिना किसी असुविधा के आवागमन करें, जिसे सुनिश्चित करने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा अन्य अधिकारी भी तैनात रहेंगे.
10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
पुलिस उपायुक्त जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया, स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा का प्रभारी होने पर दिल्ली पुलिस को गर्व है. पूरे शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर भर में तैनात किए गए 10,000 अधिकारियों में दिन के मुख्य आयोजन स्थल लाल किला और कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर रहेंगे.
AI से चेहरों की पहचान
अधिकारी ने कहा, तैनात टीमों में एंटी सेबोटेज इन्वेस्टिगेशन एक्सेस कंट्रोल एंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड शामिल हैं. इसके अलावा आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान करने वाला सिस्टम भी मौजूद है.
रविवार 13 अगस्त की आधी रात से भारी वाहनों को राजधानी में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सीमाओं पर निगरानी रखने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए जवानों की तैनाती की गई है. जरूरी जगहों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं और नागरिकों को अपडेट करने के लिए नियमित रूप से यातायात सलाह जारी की जा रही है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा पिछले दो महीनों से होटल गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट आवास और लॉज में अभियान चलाए जा रहे है. संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच के लिए शहर भर में हर चौराहे पर प्रतिदिन 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई.
यह भी पढ़ें
2019 के मुकाबले इस बार एनडीए को भारी सीटों के नुकसान का अनुमान, देखिए सर्वे के नतीजे