Independence Day 2023: भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराएंगे और अपना भाषण देंगे. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी कई नए ऐलान भी कर सकते हैं. ये पीएम मोदी का लाल किले से लगातार 10वां संबोधन होगा. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर कई तरह के और कार्यक्रम भी रखे गए हैं, पिछले कई दिनों से इसे लेकर तैयारियां चल रही थीं. आइए जानते हैं इस स्वतंत्रता दिवस की 10 बड़ी बातें...
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इसके बाद उनका देश के नाम संबोधन होगा. इस दौरान पीएम मोदी के साथ तमाम कैबिनेट मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
- जनरल ऑफिसर कमांडिंग(जीओसी), दिल्ली क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ प्रधानमंत्री को सलामी स्थल तक ले जाएंगे, वहां एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी और नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे.
- क्योंकि भारत इस बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, तो ऐसे में लाल किले पर इसकी झलक भी देखने को मिलेगी. फूलों की सजावट के साथ यहां पर जी-20 का लोगो भी नजर आएगा.
- लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए देशभर से 50 नर्सों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
- समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के 1,800 विशेष अतिथियों को भी न्योता दिया गया था, जिनमें 660 से ज्यादा जीवंत गांवों के 400 से ज्यादा सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना के 250 सदस्य और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी शामिल हैं.
- पिछले साल की ही तरह इस साल भी "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के तहत लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने को कहा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर भी तिरंगा लगाने की अपील की थी.
- प्रसार भारती ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सीधे प्रसारण के लिये पांच रोबोटिक कैमरों समेत 41 कैमरे तैनात किए हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण दूरदर्शन और उसके क्षेत्रीय चैनलों और आकाशवाणी के राष्ट्रीय चैनलों पर किया जाएगा. पांच कैमरे राजघाट पर लगाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
- इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ समारोह का समापन भी होगा, जिसे प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू किया था.
- हर राज्य, केन्द्र-शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को भी उनके पारंपरिक परिधान में लाल किले में आयोजित समारोह को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.
- राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 जगहों पर सरकार की तमाम योजनाओं और पहल को समर्पित ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाए गए हैं.