Independence Day 2023 LIVE: लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का 90 मिनट तक भाषण, बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए लोगों में दिखा जोश
Independence Day 2023 Celebration Live: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया.
LIVE
![Independence Day 2023 LIVE: लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का 90 मिनट तक भाषण, बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए लोगों में दिखा जोश Independence Day 2023 LIVE: लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का 90 मिनट तक भाषण, बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए लोगों में दिखा जोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/1e388942f5029d7a3cd23f5ed36782f71692097515495528_original.jpg)
Background
PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने में देश का नेतृत्व किया. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन दिया. इस साल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था. इसका आज समापन होगा.
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1947 में हुए भारत के विभाजन और उस दौरान हुए लोगों के कष्ट और संघर्ष को याद करते हुए उन लोगों को नमन किया है. जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया था. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1947 में धर्म के आधार पर हुए देश के विभाजन को भारत के इतिहास में एक काला अध्याय करार दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर भारत विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए कहा, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया. इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा. ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन."
Independence Day 2023 Live: बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे लोग
देश के 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी बाघा बॉर्डर पर काफी भीड़ है. लोग यहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान सभी में काफी जोश दिख रहा है.
Independence Day 2023 Live: खरगे का पलटवार- 'PM अगले साल ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर'
पीएम मोदी के अगले साल 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा, "वे (प्रधानमंत्री) अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे.
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल न होने पर बीजेपी ने खरगे को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, यदि देश के प्रमुख विपक्षी दल के नेता नहीं आते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है? आज जब वे विपक्ष में बैठे हैं, तो वे वैसे ही तड़प रहे जैसे बिन पानी मछली तड़पती है.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता दिवस समारोह से खरगे के अनुपस्थित रहने पर क्या बोली कांग्रेस
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से गायब रहने वाले कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, "खरगे साहब यहां (AICC मुख्यालय) आए हैं और हमें संबोधित किया. उन्होंने हमें और देश के लोगों को प्रोत्साहित किया. इस बारे में बात की कि कांग्रेस और बड़े नेताओं ने देश को आजादी कैसे दिलाई और देश का निर्माण कैसे किया." वंशवाद की राजनीति पर पीएम के हमले पर मीरा कुमार ने कहा, "यहां चुनाव होते हैं, जो जीतते हैं वे राजनीति में रहते हैं. यहां वंशवाद क्या है?..."
Independence Day Celebration LIVE: खरगे बोले- आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है. सदन में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर उनकी आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जाती है और यह कहते हैं कि हम लोकतंत्र बनाते हैं. भारत में 140 कोरड़ लोग समर्पित है लेकिन सदन में जब मैं अपनी बात करने के लिए उठता हूं तो माइक बंद कर दी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)