Independence Day 2023: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के 90 मिनट के भाषण में तमाम चीजों का जिक्र हुआ, जिसमें अर्थव्यवस्था, रोजगार, महिलाएं, युवा और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दे शामिल रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने मिडिल क्लास और नारी शक्ति का जिक्र किया और वादा किया कि आने वाले पांच सालों में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.
मिडिल क्लास की बढ़ी ताकत- पीएम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मिडिल क्लास का जिक्र करते हुए कहा, "जब गरीबी घटती है, तो मध्यम वर्ग की ताकत बढ़ती है. आने वाले पांच सालों में, ये मोदी की गारंटी है कि देश दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. जो 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, वो सभी मध्यम वर्ग की ताकत बन गए हैं."
पीएम ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों ने देश के सीनियर सिटिजन को, देश के मध्यमवर्गीय परिवार को एक नई ताकत दी है. इसकी सफलता को देखते हुए अब देश में 10 हजार जनऔषधि केन्द्र से बढ़ाकर 25 हजार जन औषधि केन्द्र बनाने का लक्ष्य रखा है.
'युवाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा, "आज झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं. छोटे-छोटे गांव, कस्बे के नौजवान, हमारे बेटे-बेटियां आज कमाल दिखा रहे हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, आज अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, ये देश आसमान से ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है."
महिलाएं बनेंगी लखपति
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में महिलाओं का भी खूब जिक्र हुआ. उन्होंने कहा, अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वो है महिला नेतृत्व वाला विकास...आज, हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में एविएशन सेक्टर में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं. महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.