Independence Day 2024 Highlights: भ्रष्टाचार-परिवारवाद का खात्मा, विकसित भारत का संकल्प...पढ़ें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
Independence Day 2024 Celebration Highlights: देशभर में लोग गुरुवार (15 अगस्त) को 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया.
LIVE
![Independence Day 2024 Highlights: भ्रष्टाचार-परिवारवाद का खात्मा, विकसित भारत का संकल्प...पढ़ें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें Independence Day 2024 Highlights: भ्रष्टाचार-परिवारवाद का खात्मा, विकसित भारत का संकल्प...पढ़ें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/4b37f9949332490d3745de79b5aa783b1723689327305837_original.png)
Background
Independence Day 2024 Highlights: भारत में आजादी का जश्न यानी कि 78वें स्वतंत्रता दिवस को गुरुवार (15 अगस्त) को मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2024 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर देश को संबोधित किया. यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन रहा और लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन था. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म करने की बात की. साथ ही विकसित भारत पर जोर दिया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि देश में आने वाले पांच सालों में मेडिकल कॉलेजों की सीटों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि नई शिक्षा नीति के जरिए सुधार किए जाएंगे ताकि छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़े. पीएम मोदी ने कहा कि देश अब धीरे-धीरे डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. स्किल पर जोर दिया जा रहा है और स्पेस सेक्टर में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है. कोरोना के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है.
वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोमवार (12 अगस्त 2024) से ही दिल्ली में यातायात संबंधी पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके तहत दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में रास्ते बदले गए और भारी गाड़ियों के शहर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) 15 अगस्त को अपनी सभी लाइन पर टर्मिनल स्टेशन से तड़के चार बजे ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया.
पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया. केन्द्र सरकार ने 15 अगस्त 2024 को केंद्रीय और राज्य बलों के 1,037 पुलिस कर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 214 कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) और 231 वीरता पदक (जीएम) शामिल हैं. नीचे दिए गए कार्ड्स में आप स्वतंत्रता दिवस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
Independence Day 2024 Highlights: श्रीनगर में 300 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा
जम्मू और कश्मीर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में 300 फीट लंबे तिरंगे के साथ छात्र तिरंगा रैली का आयोजन किया.
#WATCH | Jammu & Kashmir ABVP workers organise students Tiranga Rally with a 300-feet long tricolour in Srinagar. pic.twitter.com/A8FsD8Lcx5
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Independence Day 2024 Highlights: 'चुनावी भाषण था', पीएम मोदी पर मनोज झा का हमला
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी का मतलब सिर्फ एक दिन के लिए तिरंगा फहराना नहीं है. जिन मूल्यों के लिए हमें आजादी मिली, चाहे वह सम्मान हो या न्याय, वे आज भी कई मील दूर हैं. प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की अवधारणा के बारे में बात की और इससे मुझे बहुत खुशी हुई लेकिन दुख हुआ कि 11वीं बार भी प्रधानमंत्री चुनावी भाषण और लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण के बीच का अंतर नहीं समझ पाए. इस अंतर को समझना होगा."
Independence Day 2024 Highlights: लंदन में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आज लंदन के इंडिया हाउस में वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के सदस्य और ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी शामिल हुए. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा, "सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. एक भारतीय राजनयिक के लिए स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हमारे अस्तित्व की 78वीं सुबह यहां यूनाइटेड किंगडम में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने से बड़ी कोई खुशी नहीं है. हम सभी के सामूहिक प्रयासों से 2047 में एक विकसित भारत का हमारा सपना साकार हो."
VIDEO | Annual Independence Day celebrations organised at India House in London earlier today. The event was attended by members of the diaspora and High Commissioner of India to UK Vikram Doraiswami.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/Lf1VcHHFjG
Independence Day 2024 Highlights: आज का दिन झूठ फैलाने के लिए नहीं है- पीएम मोदी के भाषण पर बोले अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज हमारा राष्ट्रीय पर्व है, हम सब इस दिन को मनाते हैं. इस देश के लोगों ने अपनी आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. आज हमें शांति और प्रेम का संदेश देना चाहिए. यह दिन झूठ फैलाने के लिए नहीं है."
Independence Day 2024 Highlights: विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रही सरकार- मल्लिकार्जुन खरगे का हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं और नफरत फैलाने के इरादे से 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मना रहे हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में अपने संबोधन में खड़गे ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' की नीति को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा, "विविधता में एकता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं. कुछ लोग प्रचार करते हैं कि हमें आजादी आसानी से मिल गई, लेकिन सच्चाई यह है कि लाखों लोगों ने बलिदान दिया, अपना घर छोड़ा और यहां तक कि संपन्न परिवारों के लोगों ने भी जेलों में समय बिताया."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)