Happy Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान तक की किलेबंदी कर दी है. क्योंकि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकी संगठन किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. आतंकी खतरे को देखते हुए लाल किले के साथ पूरी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर लालकिला और उसके आसपास के इलाके में कड़ी चौकसी कर दी गई है. समारोह से पहले चप्पे-चप्पे को सुरक्षाकर्मी खंगाल रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों के जवान और एसपीजी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही लाल किले के आसपास की इमारतों पर पुलिस के स्नाइपर्स को तैनात किया गया. वहीं, लाल किले की निगरानी के लिए लगभग 500 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे और 9 एन्टी ड्रोन राडार भी तैनात किए गए हैं.  

 

दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हज़ार जवान तैनात


दिल्ली पुलिस के डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि समारोह के दौरान दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हज़ार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इस दौरान समारोह में कोई खलल ना डाल सके इसको लेकर लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान, केंद्रीय सुरक्षा बल, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के कमांडो शामिल हैं. इसके साथ ही एन्टी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई हैं.

 

PM मोदी के रूट पर लगाए गए 1000 CCTV कैमरे

 

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा उस पूरे रास्ते पर नजर रखने के लिए पुलिस ने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इसके लिए अलग से कंट्रोल रुम बनाया गया है. इसके अलावा फेस रिकॉग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यही नहीं लाल किला के आसपास मचान भी बनाई गई हैं, जहां पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. इसके अलावा ऊंची इमारतों पर भी स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा.

 

लाल किले के आसपास के रूफ टॉप पर तैनात होंगे शार्पशूटर्स

 

दिल्ली पुलिस का कहना, इस दिन किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है. इसके अलावा 15 अगस्त को लाल किले के आसपास पतंग उड़ाने पर सख्त पाबंदी है. ऐसे में अगर कोई पतंग आसमान में नजर आती है तो उसके लिए 'काइट केचर' तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्नाइपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और ‘शार्पशूटर’ तैनात किए जाएंगे.

 

7 प्वाइंट पर की गई NSG कमांडों की तैनाती

 

इस दौरान डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि लाल किले के आसपास एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गई है. जिसमें 7 प्वाइंट पर एनएसजी कमांडों की तैनाती और 15 लोकेशन पर उनके स्नाइपर्स को तैनात किया गया हैं. इसके अलावा 8 एयर डिफेंस गन लगाए गए हैं.

 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के लालकिले के आसपास 9 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली सड़कों पर पैनी नजर रखी जा रही है. लालकिले के आस-पास बड़ी इमारतों की छतों पर करीब 270 रूफटॉप में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. 



ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को न्याय से किया गया वंचित, प्रियंका चतुर्वेदी ने क्यों साधा IOA पर निशाना?