Independence Day: प्रधानमंत्री के भाषण की अमित शाह ने की तारीफ, बोले- अद्भुत उद्बोधन, हर भारतीय को सुनना चाहिए
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के संबोधन की गृह मंत्री अमित शाह ने तीरफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को इसे सुनना चाहिए.
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने इस भाषण में क्रांतिकारियों से लेकर आज़ादी के संघर्ष का जिक्र किया. प्रधानमंत्री के इस भाषण को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बोले, इस प्रेरक भाषण को हर भारतीय को सुनना चाहिए.
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'लाल किले (Lal Kila) से पीएम मोदी ने अद्भुत उद्बोधन दिया है. यह हर भारतीय को स्वर्णिम भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की प्रेरणा देता है. मोदी जी ने देश की समृद्धि के लिए हर भारतीय से संकल्पबद्ध होकर कार्य करने और विकास में बाधक चुनौतियों से एकजुट होकर लड़ने का आवाहन किया.
5 प्रण लेने का आवाहन पीएम मोदी ने किया- अमित शाह
एक अन्य ट्वीट में अमित शाह बोले, आजादी के अमृत काल पर प्रधानममंत्री मोदी ने लाल किले से देशवासियों को 5 प्रण लेने का आवाहन किया. इनमें, विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता, नागरिकों का कर्तव्य. हम सभी अगले 25 साल तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने में योगदान दें.
हमारी मातृशक्ति ही अगले 25 वर्षों में राष्ट्र के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी- अमित शाह
नारी सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी मातृशक्ति ही अगले 25 वर्षों में राष्ट्र के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. इसलिए हम समाज को नारी के अपमान की हर विकृति से मुक्त कर उसके सम्मान की रक्षा का संकल्प लें. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प व राष्ट्रप्रथम के भाव से ओतप्रोत प्रधानमंत्री के इस प्रेरक भाषण को हर भारतीय को अवश्य सुनना चाहिए.
यह भी पढ़ें.