Har Ghar Tiranga: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने घर पर फहराया तिरंगा, अखिलेश यादव और ओवैसी से पूछे तीखे सवाल
Azadi Ka Amrit Mahotsav: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं अपील करता हूं लोगों से कि अपने-अपने घर पर झंडा लगाएं और उसका सम्मान करें.
Independence Day: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनकी पत्नी नताशा जैन ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (Tiranga) फहराया. इस दौरान गंभीर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए जब आप घर पर तिरंगा लगाते तो देश के बारे में सोचते हैं. उन हजारों ,लाखों लोगों की कुर्बानी याद आती है जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी जान दे दी. तिरंगा मेरी पहचान है. राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सिर्फ आज के दिन ही नहीं बल्कि आगे भी करना चाहिए. साथ ही सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और AIMIM अध्यक्षअसदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) पर हमला बोला है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर गौतम गंभीर ने क्या कहा?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जवाब देते हुए कहा कि आजादी के 75 साल है. ये कैसी राजनीति हो सकता है. विपक्ष को इसमें भी राजनीति करनी है तो क्या कहा जा सकता है. कम से कम दो दिन के लिए तो राजनीति करना बंद करें. दरअसल यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता के स्वार्थ और जनता के दवाब में बीजेपी तिरंगे को आगे कर अपने अतीत के काले पन्ने को छुपाने की कोशिश कर रही है.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आरोप पर क्या बोले गंभीर
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी मुसलमानों ने दी और आज उनको ही वफादारी साबित करने को कहा जा रहा है. इस पर भाजपा सांसद गभीर ने कहा कि
पीएम नरेंद्र मोदी का मोटो सबका साथ, सबका विकास है. जब वैक्सीनेशन ड्राइव हुई तो ये नहीं पूछा गया कि आप कौन से धर्म से, जब राशन दिया जाता है तो जाति धर्म नहीं पूछा जाता, जब सिलेंडर दिए गए तो धर्म पूछ कर नहीं दिया जाता. आपको सिर्फ ध्रुवीकरण करना और छोटी राजनीति करनी है. ऐसा कब हुआ कि मुसलमानों को याद नहीं किया गया. मैं अपील करता हूं लोगों से कि अपने-अपने घर पर झंडा लगाएं और उसका सम्मान करें. जो तिरंगा नही लगाते ,ये उनकी सोच दिखाता है. जनता निर्णय लेगी कि आप नेशनल हैं या एंटी नेशनल.
यह भी पढ़ें-
Har Ghar Tiranga: नदी में गूंजी देशभक्ति की जयकार, पणजी में मंडोवी नदी पर निकाली गई तिरंगा बोट रैली