Independence Day 2024: कैबिनेट सेक्रेटरी के आदेश से अफसर परेशान, इस कार्यक्रम में गैरहाजिर हुए तो फिर...
Independence Day Celebration: कैबिनेट सचिव गौबा ने लेटर में पहले के समारोह में शामिल न होने वाले अफसरों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी कई बार अधिकारियों को बुलाया जाता रहा है लेकिन कई लोग नहीं आते.
Independence Day Celebration at Red Fort: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. 15 अगस्त के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सरकारी विभागों के स्तर पर भी तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में कैबिनेट सचिव की तरफ से आए एक फरमान ने सभी सरकारी अफसरों की चिंता बढ़ा दी है. यह चिंता उन पर होने वाली कार्रवाई को लेकर है.
दरअसल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संबंधित मंत्रालयों के सभी आमंत्रित अधिकारी लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हों. इस पत्र में ये भी कहा गया है कि अगर कोई भी आमंत्रित अधिकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
बीते कुछ साल से गैरहाजिर रहने वालों का किया जिक्र
गौबा ने अपने लेटर में पहले के समारोह में शामिल न होने वाले अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भी कई बार अधिकारियों को आमंत्रित किया जाता रहा है और उनके आने की उम्मीद भी की गई, लेकिन यह देखने में आया है कि कुछ अधिकारी कार्यक्रम में नहीं आते हैं, जो गलत है. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से याद दिलाने की जरूरत है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना उनका कर्तव्य है.
सचिवों को दिया निर्देश, सभी अफसरों को समझाएं
उन्होंने अपने लेटर में सचिवों को निर्देश दिया है कि वे सभी अधिकारियों को सही से समझाएं. गौबा ने कहा, "आप उन्हें यह भी बताएं कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गैरहाजिर रहने पर उनके खइलाफ गंभीर कार्रवाई हो सकती है."
कुछ अफसरों ने भी माना कि नहीं पहुंचते हैं सभी
इस लेटर के बाद विभाग में इसी को लेकर चर्चा है. हालांकि कुछ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि जिन लोगों को निमंत्रण मिलता है, उनमें से कई इस समारोह में नहीं शामिल होते हैं. एक अधिकारी ने कहा, "इस बार सभी को निर्देश का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए पहले से ही एक सलाह जारी की गई है.