Independence Day Celebration 2022: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day) मना रहा है. इस मौके पर बर्फीले पहाड़ों से लेकर पानी के भीतर तक तिरंगा फहरा रहा है. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पेस में भी तिरंगा फहराते हुए देखा गया है. आजादी के 75 साल पूरे करने के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को पृथ्वी से 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर फहराया गया. स्पेस किड्ज इंडिया ने एक गुब्बारे के जरिए तिरंगे को अंतरिक्ष में भेजा. ये संगठन देश के लिए युवा वैज्ञानिकों को बनाने वाला एयरोस्पेस संगठन है. स्पेस किड्ज इंडिया ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'स्पेस में 30 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज फहराकर आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं. झंडा फहराना आजादी के 'अमृत महोत्सव समारोह' का हिस्सा रहा, जो भारत के स्वतंत्र होने के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है.


संगठन ने ये भी कहा, यह उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और श्रद्धांजलि का प्रतीक है, जो हर दिन भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्पेस किड्ज इंडिया ने हाल ही में 750 स्कूली छात्राओं के बनाए गए एक सेटेलाइट "आजादीसैट" को लॉन्च किया था. हालांकि ये सेटेलाइट अस्थिर ऑर्बिट में स्थापित हो गया और अब यह इस्तेमाल करने के योग्य नहीं है. इस बीच भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी ने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भारतीय ध्वज की एक तस्वीर भी साझा की.






 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में कैबिनेट का फॉर्मूला तय- कांग्रेस को मिलेंगे इतने मंत्रीपद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी


लाल किले पर ऐसे मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न


देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को लाल किले को तिरंगों, फूलों और भारत की स्वतंत्रता से संबंधित प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित करती चित्रकारी से सजाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के भाषण से कुछ देर पहले लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पहली बार एमआई-17 हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. लाल किले के प्रवेश द्वार पर मशीन से संचालित दो हाथियों को तैनात किया गया था, जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को हाथियों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया. प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने के बाद आसमान में तीन रंगों के गुब्बारे छोड़े गए. 75 वर्ष में पहली बार लाल किले पर 21 तोपों की सलामी देते वक्त देश में निर्मित होवित्जर तोप का इस्तेमाल किया गया.


ये भी पढ़ें- Yamuna River: दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर यमुना का जलस्तर, CM केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील