Independence Day: आजादी के 75वीं वर्षगांंठ पर देशभर में जश्न, लालकृष्ण आडवाणी ने घर पर फहराया तिरंगा
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों समेत तमाम राजनेताओं ने झंडा फहराया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी इसमें भाग लिया.
Independence Day: भारत आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कश्मीर, कन्याकुमारी तक स्वतंत्रता दिवस के जश्न की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आयी हैं. देशवासियों में इस दौरान स्वतंत्रता दिवस को लेकर बेहद उत्साह, उल्लास और उमंग देखने को मिला. वहीं, तमाम राजनेताओं ने भी झंडा फहराते हुए एकता और एकजुटता का संदेश दिया.
इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी साथ दिखे. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में RSS मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इस दौरान कहा कि, राष्ट्र ध्वज के शीर्षस्थ रंग को हम केसरिया रंग कहते हैं जो त्याग, कर्म, प्रकाश और ज्ञान का रंग है. हम पवित्र बनेंगे, हमारा मन विकारों से ग्रस्त नहीं होगा इसलिए दूसरा रंग सफेद है. सभी प्रकार की समृद्धि का हरा रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है.
Senior BJP leader LK Advani hoisted the National Flag on #IndependenceDay at his residence in Delhi.#IndiaAt75 pic.twitter.com/gWvgfI0iZC
— ANI (@ANI) August 15, 2022
हर घर तिरंगा अभियान त्योहार की तरह बन गया- पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में विधान सभा परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा, "मैं आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं. मैं PM को धन्यवाद देता हूं कि उनके आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान त्योहार की तरह बन गया."
अब हम दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहे हैं- फ़ारुख़ अब्दुल्ला
इसके अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा, "पहले हम सुई तक नहीं बना सकते थे हम आज कहां पहुंच गए हैं. अब हम न केवल अपने लिए अनाज पैदा कर रहे हैं बल्कि दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें.