Delhi Traffic Police Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसे लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 13 अगस्त को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है ताकि वाहनों की सुगम आवाजाही हो सके. 


ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 8 मार्ग (नेताजी सुभाष, लोथियन, एसपी मुखर्जी, चांदनी चौक, निशाद राज, एस्प्लेनेड और इसके लिंक मार्ग) राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार (13 अगस्त) को सुबह चार बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा.


पार्किंग लेबल न होने पर इन जगहों पर जाने से बचें


एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें.


इन मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल 


नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली और इसके आसपास यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा.


इसमें कहा गया है कि ईस्ट और वेस्ट की तरफ आवाजाही के लिए वाहन एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड- एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड आदि वैकल्पिक मार्गों का रुख करें. 


इसके अलावा लोहे का पुराना पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा. 12 अगस्त की रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति नहीं होगी.


ये भी पढ़ें: Manipur Violence: 'कांग्रेस शासन में मणिपुर बम, बंद और विस्फोट के लिए था फेमस', अनुराग ठाकुर राहुल गांधी का जिक्र कर और क्या कुछ बोले?