1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल लगातार छठी बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और देश के नाम संदेश देंगे. पूर्व पीएम वाजपेयी के बाद ऐसा करने वाले वे बीजेपी के दूसरे नेता होंगे. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पर किए गए ऐतिहासिक फैसले से लेकर अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. https://bit.ly/308qjYU
2. जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाक के पीएम इमरान खान ने युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि भारत अगर पीओके में कुछ करता है तो हम जवाब देंगे. https://bit.ly/33xmeiW वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने लोगों को जेहाद के लिए उकसाते हुए कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाएंगे. https://bit.ly/2YYxb9G
3. अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों को पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का दिल आतंकियों के लिए धड़कता है. पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A जंजीरों की तरह थे, ये जंजीरे अब टूट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर फैसला राष्ट्रीयता से प्रेरित है ना कि राजनीति से. https://bit.ly/33r4vcO
4. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. अभिनंदन ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के विमानों का पीछा किया था और फिर एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. वीर चक्र युद्ध के समय वीरता के लिए दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है. https://bit.ly/33xjbqX
5. राजस्थान के बहुचर्चित पहलू खान हत्याकांड के सभी 6 आरोपी अलवर जिला न्यायालय से बरी कर दिए गए. पहलू खान के वकील ने कहा कि फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे. एक अप्रैल 2017 को गाय खरीद कर लौट रहे पहलू खान की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. https://bit.ly/2KxQvr1
Sacred Games 2: 'सेक्रेड गेम्स' देखने के लिए देना होगा नींद का बलिदान, आज रात 12 बजे रिलीज़ होगी सीरीज़ https://bit.ly/2MYjEg5
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.