नई दिल्ली: देश आज 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश ही नहीं सात समंदर पार विदेशों में भी लोग अपने-अपने ढ़ंग से आजादी का जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में दुबई की एक बेकरी ने दावा किया है कि उसने 25 लाख रुपए का केक बनाया है.


बेकरी कंपनी ‘ब्रोडवे बेकरी’ ने दावा किया है कि उसने भारत की आजादी के उपलक्ष्य में दुनिया का सबसे महंगा केक बनाया है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है. केक को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. केक को देखते समय आमिर की फिल्म दंगल के साथ ही उनके किरदार महावीर सिंह फोगाट की भी झलक देखने को मिलती है.



ब्रोडवे बेकरी की मानें तो दुबई के एक क्लाइंट के ऑर्डर पर इस भव्य केक को चीफ केक आर्टिस्ट के अलावा छह और केक आर्टिस्ट ने 1200 लोगों के साथ मिलकर तैयार किया है. केक को तैयार करने में लगभग 4 हफ्तों का समय लगा. 25 लाख की कीमत के इस केक का लुक दंगल से प्रेरित है, जिसमें आमिर खान अपने किरदार महावीर फोगाट के तौर पर अखाड़े के पास खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी दोनों बेटियां गीता और बबीता फोगाट पारंपरिक अखाड़े में रेसलिंग करती हुईं नजर आ रहीं हैं. ‘ब्रोडवे बेकरी’ के हेड चीफ जोसफ सैम्यूअल ने एनडीटीवी से बातचीत से कहा कि केक की क्लाइंट एक फेमनिस्ट हैं और उन्हें प्रो-फेमनिस्ट चीजें पसंद हैं, इसलिए हमनें दंगल और दंगल के कैरेक्टर्स को ही केक की थीम के लिए चुना गया.



आपको बता दें कि केक शत् प्रतिशत इडिबल है और इसे तैयर करने में चॉकलेट स्पॉन्ज, डेमेरारा शूगर और शूगर गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.


यह 54 किलो वजनी केक चार फीट का है, जिसे 240 लोग आराम से खा सकते हैं. वहीं क्लाइंट की विशेष मांग पर केक पर दो कॉमनवेल्थ मेडल चढ़ाया गया है, जो सोने का है और उसका वजन 75 ग्राम है. इसके अलावा ‘ब्रोडवे बेकरी’ के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर केक का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसे महज पांच दिन के भीतर 72000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 730 से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं.