Independence Day: श्रीनगर के लाल चौक पर शान से फहरा तिरंगा, 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठी घाटी
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने झंडा फहराया और वंदे मातरम के नारे लगाए.
![Independence Day: श्रीनगर के लाल चौक पर शान से फहरा तिरंगा, 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठी घाटी Independence Day Tricolor hoisted proudly at Lal Chowk Srinagar the valley resonated with the slogans of Vande Mataram Independence Day: श्रीनगर के लाल चौक पर शान से फहरा तिरंगा, 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठी घाटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/c6273f75db21b959429e7e3e0126e9731660543941780142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day: देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर कश्मीर (Kashmir), कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक देश हर्ष उल्लास के साथ 15 अगस्त मना रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीनगर के लाल चौक पर भी लोगों ने झंडा फहराया और वंदे मातरम के नारे लगाए.
श्रीनगर के लाल चौक पर कई लोग इकठ्ठा हुए और इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराते हुए 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) और 'भारत माता की जय' (Bharat Mata Ki Jai) के नारे लगाए. बता दें, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हर घर तिरंगा अभियान जोरों से चल रहा है. लोगों ने इस अभियान में जमकर हिस्सा लिया और अपने-अपने घरों पर झंडे फहराया. जम्मू-कश्मीर के लोगों में तिरंगा फहराने का जोश, उत्सााह पहले कभी नहीं देखा गया. कुलगाम से लेकर अनंतनाग, श्रीनगर, सोपोर समेत समेत जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में तिरंगा लहरते दिख रहा है.
#WATCH Chants of 'Vande Mataram' by a group of men waving the Tricolour at Srinagar's Lal Chowk pic.twitter.com/KgFSiXG4Ck
— ANI (@ANI) August 15, 2022
1850 मीटर से ज्यादा लंबा तिरंगा प्रदर्शित किया गया
'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) के तहत सैकड़ों की संख्या में लोग डल झील पर एकत्रत हुए और तिरंगा लहराया गया. वहीं, रविवार के दिन श्रीनगर में एक कार्यक्रम में लोगों द्वारा 1850 मीटर से ज्यादा लंबा तिरंगा प्रदर्शित किया गया. एक अधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)