Happy Independence Day 2022: देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. जगह-जगह पर देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. मिठाइयों का आदान-प्रदान के दौरान माहौल काफी खुशनुमा था. सीमा सुरक्षा बल की तरफ से कमांडेंट जसबीर सिंह ने नेतृत्व किया.   


बीएसएफ आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मना रहा
इस दौरान बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा, "सीमा सुरक्षा बल (BSF) आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है. पिछले एक महीने में BSF ने कई कार्यक्रमों के आयोजन किए हैं. इन क्रार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज और NGO ने हिस्सा लिया और रंगारंग प्रस्तुतियां देकर जवानों का हौसला भी बढ़ाया. वहीं मिठाइयों का आदान-प्रदान के दौरान बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने एक दूसरे से बड़ी गर्मजोशी से हाथ भी मिलाया.





 


Independence Day 2022 Live: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में जश्न का माहौल, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी में लहराए तिरंगे


देशभर में जश्न का माहौल
वहीं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में जश्न का माहौल है, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी में तिरंगे झंडे लहराए जा रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, दफ्तर पार्क, चौराहों आदि जगहों पर तिरंगा लहरा कर लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं.  


PM Modi Speech Highlights: जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की 22 बड़ी बातें