Patriotic Song 'Jaya Hey 2.0': क्यों ये धुन खास है? क्यों ये 130 करोड़ दिलों के पास है? क्यों हर एक भारतवासी इसे एक साथ गुनगुनाता है. इस धुन में परंपरा, विरासत और भविष्य की उड़ान है...कुछ इन्ही पंक्तियों के साथ भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न को देश के 75 कलाकारों ने खास बना दिया है.


आजादी की 75 वर्षगांठ पर देशभर के कलाकार एक साथ आए हैं. इन कलाकारों ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए 'जय हे 2.0' (Jaya Hey 2.0) शीर्षक वाले खास देशभक्ति गीत को अपनी आवाजें दी हैं. इस गाने की  संकल्पना, संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक (Sourendro Mullick) और सौम्यजीत दास (Soumyojit Das) ने किया है. ये जोड़ी सौरेंड्रो-सौम्योजित नाम से मशहूर है.


क्या है 'जय हे'


यह गीत साल 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के लिखे भारत भाग्य विधाता के पूरे पांच छंदों का एक गायन है. गीत के पहले पैरा को भारत के राष्ट्रगान (National Anthem) जन गण मन (Jana Gana Mana) के रूप में अपनाया गया है. जय हे 2.0 भारत भाग्य विधाता मानी ​​जन गण मन के पूर्ण 5 छंदों का गायन एक कालातीत (Timeless) धुन है. ये हमें हमारी प्रिय मातृभूमि के लिए गर्व, प्रेम, प्रशंसा और श्रद्धा से भर देती है. इन सब का जिक्र इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने वाली कोलकाता की रियल एस्टेट कंपनी अंबुजा नियोतिया (Ambuja Neotia) ने भी वीडियो में किया है. 


गौरवशाली इस गीत में कलाकारों की आवाजें हैं


'जय हे 2.0' में देश के मशहूर गायक- गायिकाओं और संगीतकारों ने एक साथ आकर इस गीत को अमर बना दिया है. इन कलाकारों (Artist) में आशा भोसले (Asha Bhosle), कुमार शानू (Kumar Sanu), हरिहरन (Hariharan), अमजद अली खान ( Amjad Ali Khan), हरिप्रसाद चौरसिया (Hariprasad Chaurasia), राशिद खान (Rashid Khan), अजय चक्रवर्ती (Ajoy Chakrabarty), शुभा मुद्गल (Shubha Mudgal), अरुणा सायराम (Aruna Sairam), एल सुब्रमण्यम (L Subramaniam) और विश्व मोहन भट्ट (Vishwa Mohan Bhatt) जैसे मशहूर कलाकार शामिल हैं.


इस यादगार गीत के लिए आगे आने वाले अन्य कलाकारों में विक्कू विनायकम, लू मजाव, अनूप जलोटा, परवीन सुल्ताना, शिवमणि, बॉम्बे जयश्री, उदित नारायण, अलका याज्ञनिक, मोहित चौहान, पापोन, शान, कैलाश खेर, साधना सरगम, शांतनु मोइत्रा और वी सेल्वगणेश है. 'जय हे 2.0' गाने को कौशिकी चक्रवर्ती (Kaushiki Chakraborty), श्रेया घोषाल (Shreya Ghosal), महेश काले, (Mahesh Kale ), अमान अली और अयान अली बंगश, टेटसो सिस्टर्स (Tetseo Sisters), अमृत रामनाथ, ओंकार धूमल, अंबी सुब्रमण्यम और रिदम शॉ ने भी अपनी आवाज दी है.


प्रधानमंत्री कर रहे हैं समारोह का नेतृत्व


भारत ने आज आजादी के 75 साल पूरे कर लिए. इस समारोह का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रतिष्ठित लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. इस साल केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के साथ देश के लोगों के संबंधों को औपचारिक या संस्थागत रखने के बजाय अधिक करीबी बनाने के मकसद से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को बढ़ावा दिया. मंत्रियों और बीजेपी (BJP) नेताओं ने देश भर में कई तिरंगा यात्राएं (Tiranga Yatras) भी निकाली हैं.


ये भी पढ़ेंः 


Independence Day: 'चुनौतियों के बावजूद भारत न रुका, न झुका, आगे बढ़ता रहा', PM मोदी ने बताया 75 साल में कहां से कहां पहुंचा देश


Independence Day 2022 Live: जब अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे... लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी ने गिनाए ये 5 प्रण