निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का दावा- महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
नवनीत राणा ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने शिवसेना के लेटरहेड पर नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट्स परिसर में धमकी भरा पत्र भेजा. पत्र में शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.
नई दिल्ली: अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र की सांसद होने के नाते जब मैंने महाराष्ट्र सरकार की कमियां सदन में गिनवाईं, तो मुझे दूसरे दिन ही मेरे घर के बाहर एक पत्र मिलता है. मुझे इस पत्र में धमकियां दी गईं. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नॉर्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में नवनीत राणा ने 13 फरवरी को लिखित में शिकायत की थी और इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी दी थी.
नवनीत राणा ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने शिवसेना के लेटरहेड पर नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट्स परिसर में धमकी भरा पत्र भेजा. पत्र में शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. पत्र मराठी भाषा में है और शिवसेना के लेटर हेड पर है. पत्र में सांसद नवनीत राणा को जान से मारने के अलावा चेहरे पर तेज़ाब फेकने की धमकी भी दी गई है.
अमरावती सांसद नवनीत राणा इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार की कार्यशैली पर मुखर रही हैं. लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच वाले मामले में नवनीत राणा ने कहा था कि राष्ट्रीय नायकों को किसी को साबित करने की ज़रूरत नहीं है कि वे राष्ट्र के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ. यह एक लोकतंत्र है, हम जब चाहें खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं. अगर कोई किसी ट्वीट के आधार पर इन सितारों को जज कर रहा है, तो वे भारत विरोधी हैं. इसके बाद से नवनीत राणा महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आ गईं थीं. हालांकि गृह मंत्री अनिल देशमुख खुद बाद में जांच की बात से पलट गए थे, अब महिला सांसद नवनीत राणा को धमकी मामले ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
समझौते के बाद LAC से आई चीनी सैनिकों के तंबू उखड़ने की तस्वीर, बोरिया-बिस्तर समेटकर लौटे वापस