Coronavirus in India: भारत में कोरोना के केस में भले ही कमी आ रही हो लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. 9 राज्यों में 37 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं 44 जिले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा चार राज्य ऐसे हैं, जहां रिप्रोडक्शन नंबर भी बढ़ रहे हैं.


कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है लेकिन अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. देश में अभी भी हर दिन 25 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैंं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 9 राज्यों में 37 जिले ऐसे हैं जहां हर दिन कोरोना संक्रमण मामले सामने आ रहे हैं और बढ़ रहे हैं. ये राज्य केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय और मिज़ोरम हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस केरल के 11 जिलों में हैं.


क्या कहते हैं आकंड़ें?



  • केरल के 11 जिले, मलप्पुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम, कन्नूर, कासरगोड, वायनाड, पठानमथिट्टा और इडुक्की

  • तमिलनाडु के 7 जिले  कोयंबटूर, चेन्नई, इरोड, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, पुदुक्कोट्टई और अरियालुर

  • हिमाचल प्रदेश के 6 जिले हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, चंबा, मंडी और शिमला

  • कर्नाटक के 5 जिले कोडगु, उत्तर कन्नड़, चामराजनगर, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी

  • आंध्र प्रदेश के 2 जिले श्रीकाकुलम और पूर्वी गोदावरी

  • महाराष्ट्र के 2 जिले सोलापुर और बीड

  • पश्चिम बंगाल के 2 जिले 24 परगना उत्तर और नाडिया

  • मेघालय का पश्चिम खासी हिल्स 

  • मिज़ोरम का साइह


देश मे 11 राज्यों में 44 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण दर या पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है. यह राज्य केरल, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी हैं.


सबसे ज्यादा जिले केरल और मणिपुर में हैं. केरल में 10, मणिपुर में 10, मिजोरम में 6, अरुणाचल प्रदेश में 5, मेघालय में 3, नागालैंड में 3, सिक्किम में 2,  राजस्थान में 2, हिमाचल प्रदेश में एक, पश्चिम बंगाल में एक, पुदुचेरी में एक जिले में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है.


इसके अलावा चार राज्य ऐसे हैं जहां आर नंबर या रिप्रोडक्शन नंबर एक से ज्यादा है। ये राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश हैं. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रिप्रोडक्शन नंबर 1.3 है, जबकि उत्तर प्रदेश में 1.1 और आंध्र प्रदेश में 1 है. रिप्रोडक्शन नंबर मतलब है कि एक संक्रमित आदमी अपने इन्फेक्शन पीरियड में और कितने लोगों को इन्फेक्ट करता है. भारत में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर बढ़ी है और अभी ये 97.4 फीसदी है. वहीं देश मे एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है. हालांकि, ये कुछ राज्य और जिले हैं, जहां कोरोना के केस आ रहे हैं.


देश में पिछले सात दिनों में आए कोरोना के मामले में आधे से अधिक केस केरल में दर्ज हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय