(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना अपडेट: देश के 5 राज्यों में 60% केस और 69% मौत, 74% एक्टिव केस सिर्फ 9 राज्यों में
कोरोना से कुल मौतों में से 69% मौत भी सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 95,735 नए कोरोना मामले सामने आए, 1172 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 44 लाख के पार हो गई. भारत में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44 लाख 65 हजार 863 हो गई है, जिसमें से 75,062 लोगों की मौत हो गई. देश में अब 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस संक्रमण से अबतक 34 लाख 71 हजार 783 मरीज ठीक हो चुके है.
भारत में लगातार मामले बढ़ते जा रहे है. खास बात है कि कुल मामलों में से 60% केवल पांच राज्यों से रिपोर्ट हो रहे हैं. ये राज्य है महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटका और उत्तर प्रदेश.
- महाराष्ट्र में कुल 9,67,349 कोरोना के केस है जो कुल मामलों का 21.7% है - आंध्र प्रदेश में कुल 5,27,512 कोरोना मामले है जो कुल मामलों का 11.8% है - तमिलनाडु में 4,80,524 मामले रिपोर्ट हुए है जो कुल केस का 10.8% है - कर्नाटक में 4,21,730 कोरोना मामले है और ये कुल मामले का 9.4% है - उत्तर प्रदेश में कुल 2,85,041 मामले है और ये कुल मामले का 6.4% है
पांच राज्यों में 69% मौत इसी तरह से कुल मौतों में से 69% मौत भी सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है.
- महाराष्ट्र में अब तक कुल 27,787 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है और ये भारत में हुई कुल मौत का 37.02% है - तमिलनाडु में कुल 8,090 लोगों की संक्रमण से मौत हुई और ये कुल मौतों का 10.78% है - कर्नाटका में कुल 6,808 लोगों की जान गई है और ये 9.07% है कुल मौतों का - दिल्ली में अब तक कुल 4,638 लोगों की मौत हुई है और ये 6.18% है - आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 4,634 लोगों इस संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके है और ये कुल मौतों का 6.17% है
पिछले 24 घंटे में 95,735 नए मामले में से जिसमें से अकेले महाराष्ट्र ने 23,000 से ज्यादा और आंध्र प्रदेश ने 10,000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए है. इसी तरह से 1,172 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जिसमें 32% मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 380 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं कर्नाटक में 128 और तमिलनाडु में 78 मौत हुई है.
74% एक्टिव केस सिर्फ 9 राज्यों में एक्टिव केस यानी जिनका इलाज अभी चल रहा है उनमें से 74.2% मरीज सिर्फ 9 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, उड़ीसा और छत्तीसगढ़. यहां भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. भारत में संक्रमण से ठीक होने के दर यानी रिकवरी रेट 77.74% है वहीं मृत्यु दर 1.68% है.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 2 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए, 70 लाख का ईलाज जारी, 9 लाख से ज्यादा की मौत अमेरिका-भारत-ब्राजील में दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीन देशों में 44% की मौत, 54% ठीक होकर घर गए