(Source: Poll of Polls)
Israel-Hamas War: ईरान और इजरायल की यात्रा पर न जाएं, युद्ध के बीच भारत ने जारी की चेतावनी
Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर से युद्ध जारी है जिससे मिडिल ईस्ट में अब तनाव बना हुआ है. इसके चलते भारत सरकार ने भारतीयों को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (12 मार्च) को एक ट्रैवल एडवाइजरी की गई. इसमें भारतीयों को सलाह दी गई है कि वो अगली सूचना तक ईरान और इजरायल देशों की यात्रा करने से बचें. विदेश मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर इस बाबत जानकारी दी है.
विदेश मंत्रालय ने इस एडवाजरी में उन सभी भारतीयों से भी आग्रह किया है कि जोकि वर्तमान में ईरान और इजरायल में रह रहे हैं. इन देशों में रह रहे सभी नागरिकों को तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी है और अपना रजिस्ट्रेशन कराने को भी कहा है.
Travel advisory for Iran and Israel:https://t.co/OuHPVQfyVp pic.twitter.com/eDMRM771dC
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 12, 2024
हमास युद्ध में ईरान कर सकता है हस्तक्षेप
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को कम लोगों के साथ ही साझा करें. विदेश मंत्रालय का इस तरह का फैसला उस वक्त आया है जब आशंका जताई जा रही है कि इजरायल, हमास के बीच जारी युद्ध में ईरान भी हस्तक्षेप कर सकता है.
पिछले साल अक्टूबर में हमास ने किया था अटैक
इस बीच देखा जाए तो हमास ने इजरायल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को अचानक ताबड़तोड़ रॉकेट हमले कर दिए थे. इस हमले में करीब 1200 से ज्यादा इजरायल नागरिकों की जान चली गई थी. वहीं ,हमास ने 240 लोगों को बंधक भी बना लिया था और गाजा ले गए थे. इस हमले के जवाब में इजरायल ने अटैक किया था जिसमें हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं. दोनों के बीच अक्टूबर से जंग जारी है. गाजा में लाखों की संख्या में लोग बेघर भी हुए हैं.
बताया जाता है कि अमेरिका ने ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से हमले किए जाने की चेतावनी दी है. इसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. वहीं, इजरायल की ओर से हाल ही में अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और लड़ाकू यूनिट्स को छुट्टी नहीं देने का फैसला भी लिया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: इस राज्य ने वोटिंग वाले दिन प्राइवेट सेक्टर के लिए भी किया छुट्टी का ऐलान