भारत फिर कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक: धर्मेद्र प्रधान
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तरफ से आयोजित साइक्लोथन में हिस्सा लेने आए प्रधान ने लोगों से आग्रह किया कि वे साइकिल का भी इस्तेमाल करें.
इंदौर: पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किए जा रहे संघर्ष-विराम उल्लंघन के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान अगर बाज नहीं आया, तो सर्जिकल स्ट्राइक दूसरी बार भी हो सकती है. इंदौर में आयोजित साइक्लोथन में हिस्सा लेने आए प्रधान ने साइकिल भी चलाई.
मीडिया के सवाल पर प्रधान ने कहा, "पाकिस्तान लगातार उकसाने वाली हरकते कर रहा है, इन परिस्थितियों में दूसरी बार भारत सर्जिकल स्ट्राइक करे तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता."
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तरफ से आयोजित साइक्लोथन में हिस्सा लेने आए प्रधान ने लोगों से आग्रह किया कि वे साइकिल का भी इस्तेमाल करें. इस साइक्लोथन में 30 हजार से ज्यादा साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया.
इस साइक्लोथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे, जो साफ संदेश दे रही थी कि पर्यावरण की रक्षा करें.