भारतीय एजेंसियों की बड़ी कामयाबी! लश्कर का मोस्टवांटेड आतंकी सलमान रहमान खान रवांडा से भारत लाया गया
Lashkar Terrorist Salman Rahman Khan: सलमान रहमान खान पर बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मुहैया कराने का आरोप है.
Lashkar Terrorist Salman Rahman Khan: लश्कर-ए-तैयबा के मोस्टवांटेड आतंकी सलमान रहमान खान को इंटरपोल की मदद से रवांडा से भारत लाया गया है. एनआईए (NIA) की टीम ने सीबीआई (CBI) की सहायता से 28 नवंबर 2024 को उसे भारत पहुंचाया. सलमान के खिलाफ आतंकवादी साजिश रचने, आतंकवादी संगठन का सदस्य होने, और हथियारों व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सलमान रहमान खान पर बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मुहैया कराने का आरोप है. सीबीआई ने एनआईए के अनुरोध पर 2 अगस्त 2024 को इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो-किगाली की मदद से सलमान को रवांडा में ट्रैक किया गया और भारत लाया गया.
सऊदी अरब से वांटेड अपराधी बरकत अली खान गिरफ्तार
इससे पहले 14 नवंबर 2024 को सीबीआई की टीम ने सऊदी अरब से वांटेड अपराधी बरकत अली खान को गिरफ्तार कर भारत लाया था. बरकत अली 2012 से दंगे और विस्फोटक पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में फरार था. उसके खिलाफ 6 दिसंबर 2022 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
सीबीआई ने केरल पुलिस के अनुरोध पर रेहान अरबिककलालारिक्कल को भी सऊदी अरब से ट्रैक किया. रेहान के खिलाफ 2022 में एक नाबालिग के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज था. केरल पुलिस की टीम ने 10 नवंबर 2024 को उसे भारत लाया.
इंटरपोल के जरिए बड़ी सफलता
भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) के रूप में कार्य करने वाली सीबीआई देशभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती है. 2021 के बाद से अब तक लगभग 100 वांछित अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के जरिए भारत लाया जा चुका है. इस साल ही 26 अपराधियों को भारत लाने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: