IAF C-17 Globemaster: लेह रनवे पर फंसा वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान, उड़ानें रद्द
C-17 Globemaster: लद्दाख के लेह स्थित हवाईअड्डे पर मंगलवार (16 मई) को भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान कुछ तकनीकी खराबी के चलते रनवे पर फंस गया.
C-17 Globemaster Stuck At Leh Runway: भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान मंगलवार (16 मई) को लेह हवाईअड्डे के रनवे पर कुछ तकनीकी खराबी के चलते फंस गया. इस वजह से उड़ानें रद्द की गईं. समाचार एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि सी-17 हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान सेवाक्षमता संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है और लेह में रनवे पर है. समस्या से निपटने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि रनवे के कल (17 मई) सुबह तक उड़ान के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
A C-17 heavy-lift transport aircraft is facing serviceability issues and is on the runway at Leh. The issue is in the process of being rectified and the runway is expected to be made available for flying by tomorrow morning: IAF officials pic.twitter.com/JfBveiCqjO
— ANI (@ANI) May 16, 2023
विमान के कारण रनवे हुआ ब्लॉक
कुशोक बकुला रिनपोछे हवाईअड्डे पर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान के कारण रनवे दिनभर से ब्लॉक है और इस दौरान कोई उड़ान या लैंडिंग नहीं हो पाई. जिसके कारण उड़ाने रद्द की गईं. लेह एयरपोर्ट की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी गई, ''टालने योग्य परिस्थिति के कारण आज हवाईअड्डे से लगभग सभी फ्लाइट रद्द कर दी गईं. संबंधित एजेंसियां इस स्थिति को ठीक करने और कल (17 मई) तक निर्धारित समय के अनुसार उड़ानें संचालित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे.''
Julley !!!
— Leh Airport (@LehAirport) May 16, 2023
Due to some avoidable circumstances, today almost all flights were cancelled from IXL.
Concerned agencies are continuously working on it to rectify the aforesaid circumstance and to make flights operational by tomorrow as per schedule.
Further updates will be shared.
लोग ट्विटर के जरिये बता रहे परेशानी
कुछ लोगों ने ट्विटर के जरिये अपनी समस्या बताई. एक यूजर ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, ''रनवे पर आईएएफ की तकनीकी समस्या के कारण आज (16 मई) चंडीगढ़ के लिए लेह से मेरी उड़ान रद्द कर दी गई. हवाई अड्डे पर मुझे बताया गया कि कल एक अतिरिक्त उड़ान उपलब्ध कराई जाएगी. अब कस्टमर केयर बता रहा है कि 23 मई तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है.''
यह भी पढ़ें- PM Modi Japan Visit: जी-7 समिट में शामिल होने के लिए जल्द जापान जाएंगे PM मोदी, जानें शेड्यूल